झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद के अध्यक्ष ने धनबाद बाजार समिति का किया निरीक्षण, व्यवसायियों की समस्याओं से हुए अवगत

1 min read

Dhanbad: झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद के अध्यक्ष रबीन्द्र सिंह शुक्रवार को धनबाद का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने धनबाद बाजार समिति का निरीक्षण किए और वहां की समस्याओं से अवगत हुए. इस दौरान बाजार समिति के व्यापारियों की ओर से पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया एवं बाजार समिति की प्रमुख समस्याओं से उनको अवगत कराया गया. प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल, सचिव गौरव गर्ग, कोषाध्यक्ष दीपक कटेसरिया, सुरेन्द्र जिंदल, अजय बंसल इत्यादि व्यापारी उपस्थित थे. मौके पर अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल ने बताया की कृषि बाजार समिति धनबाद जिला की थोक खादय मंडी है जहां पर धनबाद जिले के अतिरिक्त आसपास के कई जिलों के व्यापारी व्यापार करने के लिए मंडी पहुंचते हैं. जिनको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
उन्होंने बताया कि बाजार समिति के व्यापारियों को व्यापार करने के लिए पर्याप्त दुकान एवं गोदाम उपलब्ध नहीं है जबकि परिसर में पर्याप्त मात्रा में खाली स्थान उपलब्ध है. अगर सरकार खाली स्थान पर दुकानों एवं गोदाम का निर्माण करती है तो व्यापार तो बढ़ेगा ही साथ-साथ सरकार को अतिरिक्त राजस्व की भी प्राप्ति होगी. बाजार समिति चेंबर ऑफ कॉमर्स के संगठन को सुचारू रूप से चलाने के लिए अविलंब एक कार्यालय की आवश्यकता है. मंडी परिसर के बगल में स्थित बरवाअड्डा थाना के दवारा जप्त किए गए कई वाहनों को मंडी परिसर में डंप करने से लगातार अपराधियों का जमावड़ा बना रहता है. जिससे आपराधिक घटनाएं घटित होती हैं. इसलिए पर रोक लगाई जाए और परिसर के अंदर मौजूद डंप वाहनों को हटाने की कार्रवाई की जाए. चुनाव के समय मतगणना हेतु जिला प्रशासन द्वारा परिसर की कई दुकानें ले ली जाती हैं मतगणना के दौरान पूरे मंडी परिसर को सील कर दिया जाता है और दुकान वापस देने की प्रक्रिया में बहुत समय लगता है जिससे पूरे जिले का खाद्य लंबा व्यापार प्रभावित होता है और परिसर के व्यापारियों को माल खराब होने की वजह से बहुत नुकसान उठाना पड़ता है. मंडी परिसर में गंदगी का अंबार एवं बजबजाती नालियां कई प्रकार की बीमारियों को आमंत्रित कर रही हैं पूरा का पूरा ड्रेनेज सिस्टम खराब है इसलिए समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था की ओर ध्यान दिया जाए. बाजार समिति परिसर की सभी सड़क एवं कई दुकानें एवं गोदाम जर्जर स्थिति में पहुंच गई हैं.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours