झारखंड वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023: चीन ने जापान को 1-0 से किया पराजित

1 min read

Ranchi:  झारखंड वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 टूर्नामेंट में गुरुवार को दूसरा मैच टूर्नामेंट की दो मजबूत टीमों जापान और चीन के बीच खेला गया. मोरहाबादी स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में चीन की बिंगफेंग गू ने पहले ही क्वार्टर के आठवें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर से गोल दागकर बढ़त 1-0 की कर दी.

इसके बाद तीसरे क्वार्टर में एक भी गोल किसी टीम की ओर से नहीं हुआ.

चौथे और आखिरी क्वार्टर में जापान ने गोल अंतर को पाटने को पूरी कोशिश की पर अंततः चीन की 1-0 से जीत हुई.

झारखंड वूमेंस एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी मैच में जापान की टीम की खिलाड़ी कोजुका मिकी ने आज अपना 100वां अंतराष्ट्रीय मैच खेला. इस मौके पर विशिष्ट अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से इस चीनी खिलाड़ी की उपलब्धि पर फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया.

गुरुवार को आयोजित दूसरे मैच के दौरान मंत्री (झारखंड) बादल, बेबी देवी, विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह, हॉकी इंडिया के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आरके श्रीवास्तव सहित अन्य भी उपस्थित थे.

आगे ऐसे होने हैं मुकाबले

04 नवंबर 2023

15.30 (3.30 बजे) : 5/6th in Place बनाम 5th in Pool

18.00 (6.00 बजे) : 2nd in Pool बनाम 3rd in Pool

20.30 (8.30 बजे) : 1st in Pool बनाम 4th in Pool

05 नवंबर 2023

18.00 (6.00 बजे) : Loser SF 1 बनाम Loser SF 2

20.30 (8.30 बजे) : Winner SF1 बनाम Winner SF 2

इसे भी पढे़ं – 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours