डयूटी से घर जा रहे 35 वर्षीय सीसीएल कर्मी को हाईवा ने कुचला, मौत

1 min read

Bermo: सीसीएल कथारा एरिया के बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर परियोजना के मोंटकोनाला ब्रिज पर डयूटी से घर जा रहे सीसीएल स्वांग कोलियरी (जारंगडीह सीम) के कैटगरी वन कर्मी 35 वर्षीय दासो भोक्ता की मौत विपरीत दिशा से आ रहे कोयला ट्रांसपोर्टिंग के खाली हाईवा द्वारा कुचले जाने के कारण हो गयी.घटना गुरुवार अपराह्न दो बजे की है.घटना के बाद काफी संख्या में ग्रामीण,मृतक के परिजन एवं सीसीएल के यूनियन प्रतिनिधि मृतक के परिजन को मुआवजा एवं नियोजन की मांग को लेकर पुलिस को शव का उठाव करने नहीं दे रहे हैं.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सीसीएल कर्मी दासो भेक्ता अपनी डयूटी समाप्त कर अपराह्न दो बजे अपनी बाइक स्प्लेंडर प्रो नंबर-जेएच09एस 7835 से अपने घर बोकारो थर्मल थाना अंतर्गत अरमो पंचायत के लुकूबाद जा रहा था.मोंटिकोनाला पर बने ब्रिज पर कोयला ट्रांसपोर्टिंग के कार्य में लगे हाईवा नंबर ओडी09पी 3256 का पिछला टायर बाइक के उपर चढ़ गया और इस क्रम में सीसीएल कर्मी के सिर पर भी हाईवा का टायर चढ़ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.

दुघर्टना के बाद हाईवा का चालक वाहन छोड़कर भाग गया.उसी रास्ते से डयूटी जाने वाले अन्य कर्मियों ने सीसीएल के पदाधिकारियों एवं बोकारो थर्मल थाना को सूचना दी.सूचना पाकर बोकारो थर्मल थाना के अनि विक्रांत मुंडा,मो मुस्ताक अहमद जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंच घटना के कारणों की जांच पड़ताल में जुट गये.सीसीएल कर्मी के मौत की सूचना पाकर उसके गांव लुकूबाद से उसके परिजनों में से पिता सोनालाल गंझू,30 वर्षीय पत्नी उर्मिला देवी सहित काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच दोषी हाईवा चालक एवं मालिक पर कार्रवाई तथा मृतक के आश्रित को नियोजन देने की मांग कर रहें हैं.सूचना पाकर यूनियन प्रतिनिधियों में रामेश्वर साव,प्रदीप विश्वास,अजुर्न महतो,देवाशीष रजवार,गोविंदपुर इ पंचायत के मुखिया विश्वनाथ महतो,आजसू के बेरमो प्रखंडध्यक्ष मंजूर आलम आदि भी पहुंचे.स्थानीय थाना की पुलिस ने दुघर्टनाग्रस्त बाइक एवं हाइवा को जब्त कर लिया है.मृतक को 12 एवं 7 वर्ष का दो पुत्र है इसलिए पत्नी को नियोजन दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours