Koderma: डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरीतिलैया के पांच बच्चों ने गोल्ड व ब्रॉन्ज मेडल जीतकर विद्यालय का नाम रौशन किया. सीबीएसई एथलीट्स क्लस्टर 3 – 2023 का आयोजन ‘विकास विद्यालय’ रांची में किया गया था. इस एथलीट्स में झारखंड व बिहार राज्य के सीबीएसई से संबद्ध सोलह विद्यालयों के एथलीट्स खिलाड़ियों ने भाग लिया था. इस एथलीट्स प्रतियोगिता में डीएवी कोडरमा की ममता यादव 8 सी अंडर-19 गर्ल्स की 1500 मीटर की दौड़ में ब्रांज मेडल एवं अंडर- 17 टू 19 गर्ल्स 3000 मीटर की दौड़ में गोल्ड मेडल जीतकर परचम लहराते हुए दोनों मेडल्स पर अपना कब्जा जमाया. रीतू कुमारी 10 बी अंडर – 17 गर्ल्स प्रतियोगिता लंबी कूद में अपनी शारीरिक दक्षता दिखाते हुए गोल्ड मेडल जीता. वहीं प्रीती कुमारी 8 सी अंडर -14 गर्ल्स 800 मीटर की दौड़ में गोल्ड मेडल एवं पृथ्वीराज यादव 8 सी अंडर -14 बॉयज 800 मीटर की दौड़ में ब्रांज मेडल जीतकर विद्यालय एवं अपने माता-पिता का नाम रौशन किया. प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने विद्यालय की प्रातः कालीन सभा में सीबीएसई क्लस्टर- 3 एथलीट्स में शानदार प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मेडल बनाकर उनका उत्साहवर्धन किया. उन्होंने कहा कि डीएवी के बच्चे पढ़ाई – लिखाई के साथ-साथ खेल -कूद तथा अन्य गतिविधियों में सहभागिता दिखाते हुए अपना परचम लहरा रहे हैं. उन्होंने एथलीट्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों के साथ-साथ उनका दिशा- निर्देश व मार्गदर्शन करने वाले विद्यालय के दोनों शारीरिक शिक्षकों उज्जवल घोष व अनिल कुमार को इस शानदार सफलता की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में और बेहतर करने के लिए अभिप्रेरित किया.
डीएवी कोडरमा के बच्चों ने सीबीएसई एथलीट्स में जीत का परचम लहराया
Posted on by AI Reporter

1 min read
+ There are no comments
Add yours