डीमैट अकाउंट खुलवाने को लेकर शिक्षक से 81 हजार रुपये की ठगी

1 min read

Chakradharpur: चक्रधरपुर बीआरसी में पदस्थापित रिसोर्स शिक्षक अनिल कुमार प्रजापति सायबर क्राईम का शिकार हो गये. ठगों ने उनसे कुल 81 हजार रुपये ठग लिये. इस संदर्भ में श्री प्रजापति ने सायबर क्राईम सेल और भारतीय स्टेट बैंक के कस्टमर केयर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराया है. जानकारी के मुताबिक श्री प्रजापति वाराणसी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. वह चक्रधरपुर बीआरसी में कार्यरत हैं. चक्रधरपुर के चांदमारी में किराये के मकान पर रहते हैं.
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि डिमैट लिमिट एकाउंट खोलने के नाम पर सायबर क्राईम वालों ने पैन कार्ड, बैंक खाता, आधार कार्ड एवं हस्ताक्षर का नमूना मांगा. जिसे वॉट्सएप्प के माध्यम से भेजा गया. एकाउंट खोलने के नाम पर बार-बार राशि की मांग की जाती रही. कई किस्तों में कुल 81 हजार रुपये सायब क्राईम वालों ने ठग लिया. जब उन्होंने और अधिक राशि देने से इंकार किया तो श्री प्रजापति को दस्तावेज का दुरुपयोग करने की धमकी दी गई. ठगों ने कहा कि राशि नहीं देने पर बातचीत की रिकार्डिंग और दस्तावेज पुलिस को सौंप कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. जिससे श्री प्रजापति डर गये और 81 हजार रूपये ठगों को किस्तों में अदा कर दिये. इसके बाद भी तरह तरह के हथकंडे अपना कर डराया जाता रहा. ठग कभी स्वयं को कोटा राजस्थान और कभी गुजरात का बताते. राशि जमा करने के लिए दूसरे लोगों का एकाउंट नम्बर दिया जाता रहा था. अलग-अलग मोबाईल नम्बर से फोन कर उन्हें धमकाया गया. कभी कोटा थाना और कभी गुजरात थाना से कॉल करने की बात कह कर मुकदमा दर्ज होने की धमकी देते. सीधे सादे प्रजापित ठगों की धमकी से डर गये और उनके द्वारा मांगी जानी वाली राशि उनके एकाउंट में डालते गये. लेकिन जब उनसे डेढ़ लाख रुपये की मांग की गई तो उनका धैर्य टूट गया और फिर उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है.

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours