डीवीसी के आवास में मृत मिला बांकुड़ा निवासी पूर्व सप्लाई मजदूर

1 min read

Bermo:  बेरमो अनुमंडल अंतर्गत ताप विद्युत नगरी बोकारो थर्मल के रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित डीवीसी के एक नंबर स्टाफ डॉरमेटरी के एक नंबर कमरे में लगभग 65 वर्षीय पूर्व सप्लाई मजदूर सोमवार को मृत पाया गया. डॉरमेटरी में रहने वाले ए गणपति, राजीव सिन्हा सहित अन्य लोगों ने सोमवार की दोपहर एक नंबर कमरे के फर्श पर एक व्यक्ति को मृत पड़ा हुआ देखा, तो इसकी सूचना आजसू के प्रखंडध्यक्ष मंजूर आलम, प्रखंड महासचिव रिजवान अहमद सहित स्थानीय थाना को दी.सूचना पाकर उक्त सभी लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि कमरे का दरवाजा खुला हुआ था. चौकी खाली पड़ी थी, और उक्त व्यक्ति कमरे की फर्श पर पीठ के बल गिरा हुआ था. मृतक के दोनों हाथों की हथेली कसकर भींचकर जकड़ी हुई थी. आसपास के लोगों का कहना था कि वह पूर्व में डीवीसी का सप्लाई मजदूर था.बाद में काफी खोजबीन के बाद मृतक पूर्व सप्लाई मजदूर की पहचान पश्चिम बंगाल के बांकुरा निवासी राकोहारी टोंटो बाई के रुप में की गयी.

डयूटी नहीं जाने के कारण चली गयी थी नौकरी

मृतक मजदूर डीवीसी के सप्लाई मजदूरों के संवेदक फयाज अहमद के अंतर्गत डायमंड कंस्ट्रक्शन में कार्यरत था.मजदूर दस वर्ष पूर्व मेंटल हो गया था.मेंटल हो जाने के कारण वह डीवीसी के पावर प्लांट डयूटी भी नहीं जाने लगा था और उसकी नौकरी भी चली गयी थी. उक्त आवास सप्लाई मजदूर के नाम से ही आबंटित था और उसने विवाह भी नहीं किया था.डीवीसी प्रबंधन मजदूर की नौकरी जाने के बाद उक्त आबंटित आवास को अवैध मानकर उसकी बिजली भी काट दी थी. मजदूर इधर उधर से मांगकर खा पीकर गुजारा करता था.स्थानीय थाना के अनि अमित कुमार सिंह सूचना पाकर जांच पड़ताल करने पहुचें.अनि ने कहा कि मृतक का शव तीन दिनों तक मर्चरी में रखा जाएगा ताकि परिजनों को सूचित किया जा सके. परिजन के नहीं आने पर मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours