तेजस्वी यादव के काफिले की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, ड्राइवर की मौत

Patna: बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव के जनविश्वास यात्रा के दौरान सुरक्षा में तैनात एक एस्कॉर्ट वाहन की एक कार से टक्कर हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में एस्कॉर्ट वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छह अन्य पुलिसकर्मियों समेत नौ लोग घायल हो गए.

पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया.

सदर अनुमंडल पुलिस अधिकारी पुष्कर कुमार ने बताया कि कार और एस्कॉर्ट गाड़ी में टक्कर होने के बाद बीएमपी के छह जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसे में कार सवार तीन लोगों को भी चोट आई है. दुर्घटना के बाद कार का एयरबैग खुल जाने की वजह से कार सवार लोगों को ज्यादा चोट नहीं आई और वो खतरे से बाहर हैं.

सभी का इलाज राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया जा रहा है. हादसे में मारे गए वाहन चालक होम गार्ड जवान का नाम मोहम्मद हलीम आलम था जो मधुबनी का रहने वाला था.

इसे भी पढ़ें- 

 

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours