त्रिकोणीय दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए झारखंड टीम घोषित, शैलेंद्र महतो को मिली कप्तानी

1 min read

Ranchi : जम्मू-कश्मीर में आयोजित होनेवाली त्रिकोणीय दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए झारखंड टीम का शनिवार का गठन हो गया. शैलेंद्र महतो को टीम का कप्तान बनाया गया है. झारखंड डिसेबल क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में ट्रायल का आयोजन केंद्रीय विद्यालय ग्राउंड नामकुम में रखा गया था. इसमें राज्य के विभिन्न जिलों से 30 खिलाड़ी शामिल हुए. इसके बाद इनमें से 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया. उसके बाद स्थानीय अकादमी डांगी क्रिकेटर अकैडमी के सामान्य बच्चों के साथ एक मैच कराया गया. झारखंड की दिव्यांग क्रिकेट टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 126 रन बनाये. जवाबी पारी खेलने उतरी डांगी क्रिकेट अकादमी ने 15 ओवर 3 बॉल में 6 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.

चयनित झारखंड टीम इस प्रकार है

कप्तान शैलेंद्र महतो, उप कप्तान विजय कुमार महतो, विकेटकीपर राजू कर्मकार, वागीश त्रिपाठी ,जतिन कुमार, मोहम्मद कौसीम, कमलेश उरांव ,प्रमोद भगत, विपुल सेनगुप्ता, चंदन लोहारा,आकाश सिंह मुंडा, कमलेश रवि, टिंकू मेहता, अभिषेक मंडल, विष्णु बावरी, दीपक कुमार.

झारखंड दिव्यांग टीम 3 नवंबर को रांची से जम्मू के लिए रवाना होगी. टीम 6,7, 8 नवंबर को मैच  खेलेगी. गौरतलब है कि मेजबान जम्मू कश्मीर, झारखंड और बड़ौदा के बीच में सीरीज का आयोजन होना है. खिलाड़ियों के चयन पर झारखंड डिसएबल क्रिकेट एसोसिएशन की सचिव सरिता सिंह ने सभी को बधाई दी है.

इसे भी पढे़ं – 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours