Deoghar: गुरुवार को देवघर नगर निगम के नगर आयुक्त सह प्रशसक योगेंद्र प्रसाद ने बैठक कर दीपावली एवं छठ महापर्व के पूर्व छठ घाटों में साफ़ सफाई एवं प्रकश व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर सहायक नगर आयुक्त, नगर प्रबंधक, वार्ड जमादार को कार्य आवंटित किया है. जिसमें वार्ड संख्या 1 से 9 अंतर्गत छठ घाट नौका बांंध, बडका बांध, डढवा नदी, बदना टिला डेंम, धर्मपुर दुबे तालाब, हलुमान नगर जमुनिया बांध, कालीपुर तालाब, रतनपुर हेटलाडी, गोपालपुर डढवा नदी, दास टोला, निचे सिमरिया में वार्ड जमादार दीपक कुमार, दिना साह, चन्दन कुमार सिंह, नगर प्रबंधक सुधांशु शेखर, सहायक नगर आयुक्त सुरेन्द्र किस्कु, वार्ड संख्या 10 से 18 के साहब पोखर, हरदला कुण्ड तालाब, सलौनाटांड में वार्ड जमादार कर्मवीर वर्मा, अमित पंडित, नगर प्रबंधक मृणाल कुमार, सहायक नगर आयुक्त बिजय हांसदा, वार्ड संख्या 19 से 27 के जलसार तलाब, शिवगंगा, छत्तीसी तालाब, छत्तीसी पार्क तालाब, हाथी पहाड, रामपुर तालाब, रमेश तालाब, पुनसिया तालाब, पोदार तालाब, संजय यादव तालाब, बादल सिंह तालाब में वार्ड जमादार कर्मवीर वर्मा, अमित पंडित, रुपेश जज्वाड़े, प्रदीप ठाकुर, अनिल कुमार, दिनेश कुमार सिंह, रविन्द्रनाथ गोस्वामी नगर प्रबंधक प्रकाश मिश्रा, सहायक नगर आयुक्त रंजित सिंह, वार्ड संख्या 28 से 36 के हरिशरणम् कुटिया, माथा बांध तलाब, जलान पार्क, ठाडी दुलमपुर तालाब, नोलखा तालाब में वार्ड जमादार राकेश मिश्र, सुमित शांडिल्य, विभीषण पंडित, नगर प्रबंधक अनुज राकेश किसपोट्टा, सहायक नगर आयुक्त राजीव रंजन जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि वरीय प्रभारी एवं सफाई निरीक्षक जसीडीह के द्वारा सभी वार्ड जमादारो का कार्य का अनुश्रवण करेंगे। इसके अतिरिक्त अगर अन्य स्थानों पर छठ घाट का निर्माण या पूजा का आयोजना किया जाता है तो वहां के वार्ड जामदार को साफ़ सफाई का कार्य करवाना एवं विद्युत प्रभारी विशेष पथ प्रकाश कि व्यवस्था करेंगे एवं सम्बंधित वार्ड के नगर प्रबंधक एवं सहायक नगर आयुक्त अनुश्रवण करेंगे। दीपावली एवं छठ पूजा की महत्ता को देखते हुए नगर आयुक्त सह प्रशासक ने किसी प्रकार की समस्या व शिकायत के लिए निगम के कंट्रोल रूम के नंबर पर अपनी समस्या व शिकायत दर्ज करा सकते है। जिसका समाधान त्वरित गति से निष्पादन किया जाएगा। इसके लिए नगर निगम की ओर से कंटोल रूम दूरभाष संख्या 9508112201 जारी किया गया है.
देवघर में दीपावली व छठ महापर्व को लेकर नगर आयुक्त ने बैठक में दिए महत्वपूर्ण निर्देश
Posted on by AI Reporter

1 min read
You May Also Like
लूटपाट के इरादे से पिस्तौल व गोली लेकर घूम रहे दो अपराधी गिरफ्तार
December 10, 2023
पूर्व मंत्री गोवर्धन नायक को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई
December 10, 2023
+ There are no comments
Add yours