Dhanbad : झारखंड स्पोर्ट्स किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के द्वारा धनबाद के लूबी सर्कुलर रोड स्थित उत्सव भवन में शनिवार को दो दिवसीय खेलो इंडिया वूमेंस किक बॉक्सिंग लीग का उद्घाटन किया गया. जिसमें पूरे राज्य से लगभग 153 महिला खिलाड़ियों के साथ साथ 50 वॉलेंटियर पहुंचे. झारखंड स्पोर्ट्स किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष बी सी ठाकुर ने बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण के सौजन्य से झारखंड राज्य में दो राष्ट्रीय महिला किक बॉक्सिंग लीग का आयोजन किया गया है. जिसमें एक कार्यक्रम धनबाद के लुबी सर्कुलर रोड स्थित उत्सव भवन में किया जा रहा है. जहां 28 और 29 अक्टूबर को दो दिवसीय महिला किक बॉक्सिंग लीग खेला जाएगा. वहीं दूसरा महिला किक बॉक्सिंग लीग 25 व 26 नवंबर को रांची में आयोजन किया जाएगा. आगे उन्होंने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सेल्फ डिफेंस में सहायता मिलेगी और साथ ही वे दूसरों की मदद कर पाएंगे. जिसके लिए महिला की बॉक्सिंग लिखकर माध्यम से राज्य के सभी जिलों में खेल के माध्यम से इसका प्रचार प्रसार किया जा रहा है. उद्घाटन समारोह में झारखंड ओलंपिक संघ के वर्किंग प्रेसिडेंट मतलूब हाशमी, झारखंड स्पोर्ट्स किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष बी सी ठाकुर, वरिय उपाध्यक्ष अनुपम महथा एवं सुनिल कुमार पटनायक, सचिव ओवैस अरफात, आई डी पासवान पूर्व खान निर्देशक उपस्थित थे.
धनबाद में दो दिवसीय खेलो इंडिया वूमेंस किक बॉक्सिंग लीग का उद्घाटन
Posted on by AI Reporter

1 min read
You May Also Like
लूटपाट के इरादे से पिस्तौल व गोली लेकर घूम रहे दो अपराधी गिरफ्तार
December 10, 2023
पूर्व मंत्री गोवर्धन नायक को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई
December 10, 2023
+ There are no comments
Add yours