Dhanbad: धनबाद के एनसीडी सभागर मे अटल क्लिनिक और शहरी स्वास्थ्य सुविधा की समीक्षा योजना की बैठक हुई. जिसका अध्यक्षता जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ. रोहित गौतम ने की. उन्होंने बताया गया कि सभी शहरी स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत IUCD इंसर्शन कराने के लिए सभी जरुरी चीजों की पूर्ति कर ली गयी अगले महीने से IUCD इंसर्शन प्रारम्भ की जाएगी. सभी सुविधाएं सुनिश्चित करना है सभी केंद्रो में नागरिक चार्टर, आवश्यक चिकित्सा, परिवार नियोजन की सुविधा और सफाई कर्मियों की सुविधा होनी चाहिए ताकि नागरिकों को स्वास्थ्य सेवा मिल सके. पीएसआई इंडिया के प्रेम कुमार के द्वारा डाटा वेलिडेशन के बारे में बिस्तृत रूप से बताया गया. बिनय कुमार यादव के द्वारा बताया गया कि सभी चिकित्सा अधिकारी को समय पे केंद्र जाना होगा. जिस से स्वास्थ्य केंद्र के प्रति लोगो का विश्वास बना रहे. इस मीटिंग में सिविल सर्जन धनबाद, आरसीएच पदाधिकारी रोहित गौतम, सिटी अर्बन मैनेजर विनय यादव, सिटी अकाउंट मैनेजर अनित चौबे, जिला प्रोग्राम मैनेजर नीरज कुमार यादव, जिला डाटा मैनेजर सीमा कुमारी, पीएसआई इंडिया के प्रेम कुमार सहित सभी मेडिकल अफसर, प्रबंधक पीएसआई इंडिया सभी पारा मेडिकल अफसर एवं सभी अर्बन एएनएम आदि लोग थे.
धनबाद में शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा को सुदृढ़ करने के लिए की गई बैठक
Posted on by AI Reporter

1 min read
+ There are no comments
Add yours