नितेश लोहार की असहाय मां को मिले नौकरी, उत्पाद विभाग के अधिकारियों को सजा: धर्मेन्द्र तिवारी

1 min read

Ranchi: भारतीय जनतंत्र मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी बुधवार को नितेश लोहरा के घर डगरा कोचा, लालपुर पहुंचे. उत्पाद भवन, कांके में पिछले दिनों आत्महत्या कर जान गंवाने वाले नितेश के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी.हालांकि उसकी माँ से उनकी भेंट लालपुर चौक पर हुई. इस दौरान आदिवासी संगठनों द्वारा लालपुर चौक को जामकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था. धर्मेन्द्र तिवारी के मुताबिक 6 जनवरी को उत्पाद विभाग ने नितेश लोहरा को गिरफ्तार करके रखा. हिरासत में रहने के दौरान उनकी मौत हो गई. विभाग का कहना है कि नितेश फांसी पर लटका मिला. उत्पाद विभाग का कहना है कि लोहरा ने आत्महत्या कर ली. धर्मेन्द्र के मुताबिक आखिर उसके हाजत में सुसाइड के लिए फांसी की सामग्री कहां से उपलब्ध हुई. ऐसे में नितेश के परिजनों की शिकायत सही है उसकी हत्या विभाग द्वारा की गई है. सरकार को भी मानना होगा. इसकी जांच होनी चाहिए और दोषियों पर बड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

धर्मेन्द्र तिवारी के मुताबिक उत्पाद विभाग का मनमानापन हर कोई जानता है. रसूखदार पर कार्रवाई नहीं होती है. गरीब, छोटे लोगों पर ही कार्रवाई होती है. सीएम से आग्रह है कि वह अविलंब नितेश की असहाय मां या उसके परिजन को नौकरी और आर्थिक सहायता दे. उत्पाद विभाग के दोषियों को भी सजा मिले.

इसे भी पढ़ें: 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours