नेताजी पब्लिक स्कूल में क्रिसमस गैदरिंग, बच्चों ने मोहा मन

Jamshedpur: नेताजी पब्लिक स्कूल जमशेदपुर में शुक्रवार को यीशु मसीह की स्मृति में क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण को बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया गया. कार्यक्रम में नर्सरी से यूकेजी तक के बच्चों ने कलरिंग ऑफ क्रिसमस ट्री और संता क्लॉस, कक्षा एक से तीन तक के बच्चों ने ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग, कक्षा चार-पांच के बच्चों ने क्रिसमस ट्री डेकोरेशन, कक्षा छह से 10वीं तक के बच्चों ने बेस्ट ऑफ वेस्ट, तथा कक्षा 11हवीं से 12वीं तक के बच्चों ने फायरलेस कुकिंग प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया. इसमें बच्चों ने अपने प्रतिभा का बखूबी परिचय दिया. कार्यक्रम में विजेताओं का चुनाव विद्यालय के शिक्षकों ने किया. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों को यीशु के जीवन व आदर्शों को आत्मसात करने की सीख दी. साथ ही बताया कि जीवन में क्षमा अत्यंत महत्वपूर्ण है. इसके साथ ही सांता क्लाज के पोशाक में सजे बच्चों ने उपहार वितरण किये. कार्यक्रम में बच्चों को सांता के जीवन से मिलने वाले संदेशों से भी अवगत कराया गया.

150 लोगों के बीच कंबल वितरण

रोटरी क्लब चाईबासा के द्वारा रूंगटा सन्स प्राइवेट लिमिटेड से प्रायोजित 150 कंबल का वितरण करलाजुरी गांव में किया गया.शीतलहरी एवं बढ़ती ठंड के प्रकोप से प्रभावित ग्रामीणों की सहायता के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. स्थानीय मुंडा गोविंद पूर्ति एवं ग्रामीण मुखिया की उपस्थिति में ग्रामीणों की सेवार्थ यह कार्यक्रम क्लब के उपाध्यक्ष रमेश दत्तानी के नेतृत्व में आयोजित किया गया जिसमे पूर्व अध्यक्ष सुशील मूंधड़ा पूर्व अध्यक्ष महेश खत्री पूर्व अध्यक्ष सुनीत खिरवाल एवं सदस्य सुशील चोमाल की अहम भूमिका रही और यह कार्यक्रम में भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए महेश खत्री ने बताया की बढ़ती हुई ठंड में यह आवश्यक है की गर्म कपड़े कंबल आदि ग्रामीणों की मदद हेतु उपलब्ध कराए जाएं. इसी क्रम में हम रूंगटा son’s प्राइवेट लिमिटेड को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त करते हैं की उनके द्वारा ठंड से राहत हेतु कंबल उपलब्ध कराकर ग्रामीणों की सेवा में अपना सहयोग उपलब्ध कराया गया. उल्लेखनीय है की यह कार्यक्रम रूंगटा son’s प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा प्रायोजित किया गया.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours