पंचतत्व में विलीन हुई पूर्व विधायक रानी डे

1 min read

Bokaro: हजारीबाग से जनता पार्टी की विधायक रहीं समाजवादी नेता श्रीमती रानी डे का 85 वर्ष की आयु में बीते गुरुवार की शाम चार बजे रांची में निधन हो गया. अंतिम संस्कार शुक्रवार को उनके पैतृक गांव साडम में सम्पन्न हुआ. उनके निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी. उनके निधन की खबर सुनकर गोमियां विधायक डॉ लम्बोदर महतो,हजारीबाग के विधायक मनीष जयसवाल साड़म पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी साथ ही परिजनों को ढांढस बंधाया.
विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने पूर्व विधायक रानी डे के निधन पर उन्हें राजकीय सम्मान दिलाने की बात कही. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय मुख्य सचिव कार्यालय सहित जिला मुख्यालय में भी बात की।उन्हें सभी जगहों से आश्वासन भी मिला,बावजूद इसके पूर्व विधायक को राजकीय सम्मान नही मिल सका.

विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने कहा है कि पूर्व विधायक को राजकीय सम्मान नही मिलना काफी निंदनीय बात है. राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के इस बात से सभी पूर्व विधायक सहित पूरे बंगाली समाज के लिए अपमान की बात है.
बताते चलें कि संयुक्त बिहार की फायर ब्रांड समाजवादी नेता रहीं और पूर्व विधायक रानी डे (85) वर्षीय पिछले कई महीनों से बीमार चल रही थी.

रानी डे 1977 के चुनाव में जनता पार्टी से विधायक निर्वाचित हुई थीं. अपने राजनीतिक सफर में रानी डे डॉ. राममनोहर लोहिया, जयप्रकाश नारायण, कर्पूरी ठाकुर, चौधरी चरण सिंह, राजनारायण, मधु लिमये, जॉर्ज फर्नांडीज, रामविलास पासवान सहित अन्य प्रमुख सोशलिस्ट नेताओं से काफी करीब से जुड़ी रही हैं. जेपी आंदोलन में वह जेल भी गईं थीं. जबकि उनके पति हजारीबाग के वरिष्ठ अधिवक्ता बैंकुठ नाथ डे का संपर्क डॉ. राममनोहर लोहिया से काफी नजदीकी रहा है. डॉ. लोहिया को जब गिरफ्तार कर हजारीबाग जेल में खो गया था तो बैकुंठ नाथ ने काफी मदद की थी.
उनके निधन पर गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह, जिप सदस्य आकाश लाल सिंह,पंसस विष्णु सिंह, उप मुखिया पंकज जैन, चांदनी देवी, संतोष हलदर,अटल हलधर आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours