पत्रकार हित में राज्यस्तरीय मजीठिया अवार्ड अनुश्रवण समिति का पुनर्गठन, वेज बोर्ड की अनुशंसाओं का अनुपालन के लिए देगी परामर्श

1 min read

Ranchi: राज्य सरकार ने राज्यस्तरीय मजीठिया अवार्ड अनुश्रवण समिति का पुनर्गठन किया है. यह समिति पत्रकार एवं अन्य समाचार पत्र कर्मचारी सेवा की भर्ती एवं प्रकीर्ण उपबंध अधिनियम एवं श्रमजीवी पत्रकार (मजदूरी दर का निर्धारण) अधिनियम 1958 तथा इसके अंतर्गत अधिनियमित नियमावली एवं गठित वेज बोर्ड की अनुशंसाओं के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए राज्य सरकार को परामर्श एवं अनुशंसा देगी. इस परामर्शदातृ समिति में सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्यों की कुल संख्या 12 रखी गयी है. समिति का अध्यक्ष प्रधान सचिव श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग व सदस्य सचिव श्रमायुक्त को बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें: 

इस समिति में नियोजना प्रतिनिधि के रूप में रंजीत कुमार दत्ता, रितुराज सिंह, संदीप कुमार, हरिनारायण सिंह व पत्रकार चंचल भट्टाचार्य व निमिषा कुमारी को सदस्य बनाया गया है. गैर पत्रकार सदस्य मनोज कपरदार व मिथिलेश कुमार को सदस्य बनाया गया है. समिति का कार्यकाल दो वर्ष का है. इस समिति में गैर परामर्शदातृ समिति के सदस्यों को समिति की बैठक में भाग लेने क लिए सातवें वेतन आयोग के आलोक में विभिन्न भत्ता दिया जायेगा. समिति का मुख्यालय रांची होगा. इस संंबंध में श्रम विभाग ने अधिसूचना जारी कर दिया है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours