पलामू: फेसबुक पर आत्महत्या का स्टेटस डालकर प्रेमी जोड़े ने किया सुसाइड, हुई पहचान 

1 min read

Palamu: जिले के पड़वा थाना क्षेत्र के कजरी रेलवे स्टेशन के समीप अमानत नदी स्थित रेलवे लाइन से क्षत विक्षत मिले युवक युवती के शव की पहचान हो गई है. दोनों प्रेमी थे और जिला मुख्यालय से सटे चैनपुर थाना क्षेत्र के चेड़ाबार से अहले सुबह से लापता थे. चेड़ाबार में युवक का जहां अपना घर है, वहीं युवती का ननिहाल है. दोनों शादी करना चाहते थे. लेकिन लड़की पक्ष इसके लिए तैयार नहीं था. पुलिस की शुरूआती छानबीन में मामला आत्महत्या है, लेकिन हत्या के स्तर पर भी पुलिस जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें: 

बता दें कि सोमवार सुबह कजरी रेलवे स्टेशन के समीप अमानत नदी स्थित रेलवे के पोल संख्या 294/9 व 294/11 के बीच रेलवे लाइन के बीच से युवक-युवती का शव क्षत विक्षत बरामद किया गया था. कई घंटे बाद युवक-युवती के शव की पहचान हो पाई.
युवक की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के चेड़ाबार निवासी 21 वर्षीय गुड्डू सिंह पिता बबलू सिंह के रूप में हुई है, जबकि युवती 20 वर्षीय पूजा कुमारी पिता श्रवण सिंह बतायी गई है. युवती का घर लिद्दकी पतरिया है. युवती बचपन से ही अपने नाना के घर चेड़ाबार में रह रही थी और इण्टर की छात्रा थी. गुड्डू और पूजा के बीच प्रेम प्रसंग था. दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन लड़की पक्ष इसके लिए तैयार नहीं था.

सुबह से दोनों थे लापता

गुड्डू की मां कुंती देवी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 5 बजे जब प्रत्येक दिन की तरह गुड्डू को जगाने गई तो वह कमरे में नहीं मिला. उसकी खोजबीन की जा रही थी. कुछ पता नहीं चल रहा था. हर जगह तलाशने के बाद इसी बीच कजरी रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर युवक-युवती का शव मिलने की जानकारी हुई. वह संबंधित जगह पर जाने के लिए निकल रही थी. इसी बीच दोबारा सूचना मिली कि युवक का शव गुड्डू का है. इसके बाद उसकी मां रोने बिलखने लगी और किसी तरह एमएमसीएच पहुंची और शव की पहचान की. गुड्डू दो भाई दो बहनों में सबसे बड़ा था. उसके पिता मजदूरी करते हैं और घटना के समय घर से बाहर थे.

गुड्डू के फेसबुक पेज पर मिला आत्महत्या करने का स्टेटस

आत्महत्या से पहले गुड्डू सिंह ने पूजा के साथ फोटो लगाकर अपने फेसबुक पर आत्महत्या से संबंधित स्टेटस अपलोड किया था. इसमें उसने बताया था कि बरवाडीह आत्महत्या के लिए जा रहे हैं, उसे कोई नहीं खोजेगा, लेकिन उनका शव उसके घर से 5 किलोमीटर दूर कजरी रेलवे स्टेशन से पहले मिला.
इधर, युवती के दादा गोवर्धन सिंह ने बताया कि पूजा अपने मामा के घर चेड़ाबार में थी. सुबह 5 बजे से उसका कुछ अता-पता नहीं चल रहा था. उसकी मां आशा देवी को दिन में 2.30 बजे सूचना मिली कि पूजा ने आत्महत्या कर ली है. दादा गोवर्धन ने बताया कि पूजा की शादी की तैयारी चल रही थी. बातचीत हो रही थी. पूजा कजरी रेलवे स्टेशन के पास कैसे पहुंची और उसका शव गुड्डू सिंह के साथ कैसे मिला, इसके बारे में परिवार को कोई जानकारी नहीं है. गोवर्धन ने पूजा और गुड्डू के बीच प्रेम प्रसंग से भी इनकार किया.
इधर, चर्चा है कि गुड्डू और पूजा के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. ननिहाल में रहने के कारण गुड्डू और पूजा के बीच नजदीकियां बढ़ी थी. दोनों ने आत्महत्या क्यों की? यह अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है या उनकी हत्या हुई, इस निष्कर्ष पर भी अब तक पुलिस नहीं पहुंची है.

इस अवस्था में पड़े थे शव

युवक का सिर धड़ से अलग था. लड़की लाल रंग की टी शर्ट पहन रखी थी. लड़की के शरीर पर टी शर्ट और चड्डी के अलावा कुछ नहीं था, जबकि युवक के शव का ऊपरी हिस्सा नग्न था और जींस पहन रखा था. सूचना मिलने के बाद पड़वा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. दोनों शवों का पोस्टमार्टम एमएमसीएच मेदिनीनगर में कराया गया है. पड़वा के थाना प्रभारी नकुल शाह ने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है. मामला स्पष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours