पलामू: NH-98 जाम करने वाले 13 गिरफ्तार, 38 नामजद-150 अज्ञात पर केस

Palamu: नेशनल हाईवे 98 डालटनगंज-औरंगाबाद मुख्य पथ को घंटो जाम रखने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. कार्रवाई के दौरान जहां 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं 38 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिक दर्ज की गई है. 150 अज्ञात के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.
बताते चलें कि हिट एंड रन कानून के खिलाफ छतरपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 98 बाईपास में उदयगढ़ मोड़ एवं सड़क के समीप वाहन चालकों एवं ग्रामीणों के द्वारा सड़क जाम किया गया था. मंगलवार सुबह से लेकर शाम तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया गया था. इस क्रम में सैकड़ो वाहन नेशनल हाईवे पर फंस गए थे. वहीं कई स्तरों पर प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने के बाद भी आंदोलनकारी चालकों एवं ग्रामीणों ने सड़क से जाम नहीं हटाया था.
एसपी रीष्मा रमेशन ने बुधवार को बताया कि नियम विरूद्ध भीड़ इकट्ठा कर राष्ट्रीय राजपथ को जाम कर वाहनों की आवाजाही रोकने, आगजनी कर राष्ट्रीय राजपथ को क्षति पहुंचाने, सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त करने और पुलिस बल पर जानलेवा हमला करने के मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. 38 नामजद और 150 अज्ञात पर केस छतरपुर थाना में दर्ज हुआ है.
घटनास्थल से चार नामजद आरोपी पीपरा थाना क्षेत्र के चपरवार निवासी प्रदीप कुमार यादव (26), विजेन्द्र यादव (22), लालबाबू यादव (24) व छत्तरपुर उदयगढ़ के प्रदीप कुमार सिंह (51) को गिरफ्तार किया गया. वहीं अनुसंधान के क्रम में घटना में शामिल नौ अन्य अभियुक्त नागबाबा निवासी मनीष प्रजापति (30), मंगलदीप कुमार (19), कउवल निवासी सनोज यादव (20), तेनुडीह का पवन कुमार यादव (22), रवि यादव (24), बगैया का प्रमोद यादव (35), रामगढ़ का दीपक जयसवाल (19), राकेश सिंह (21), गुड्डू पटेल (25) को छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है.

इसे भी पढ़ें: 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours