पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से ट्रक के टकराने पर लगी भीषण आग, बाल-बाल बचा ड्राइवर

1 min read

New Delhi: मऊ जिले में एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह प्लाई से भरे ट्रक में आग लग गई. जानकारी के मुताबिक ट्रक का टायर फट गया था और इसके बाद ट्रक बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गया था, जिस वजह से ट्रक में अचानक ही भीषण आग लग गई. हालांकि, हादसे के दौरान ट्रक चालक और परिचालक वाहन से बाहर कूद गए थे और इस वजह से इसमें किसी को भी क्षति नहीं पहुंची है.

सूत्रों के मुताबिक यह ट्रक हरियाणा से प्लाई लादकर पटना जा रहा था. लेकिन जैसे ही ट्रक रानीपुरा थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर शमशाबाद के पहुंचा तो अचानक ही इसका टायर फट गया और ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया और उसमें आग लग गई.

ट्रक की आग इतनी भीषण हो गई कि यह धू-धू कर जलने लगा और आसपास सारा आसमान काला हो गया. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours