प्रधानमंत्री मोदी के शासनकाल में भारत को वैश्विक पहचान मिली : रामनाथ कोविंद

1 min read

Punjab: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को कहा कि देश ने हाल के वर्षों में वैश्विक पहचान हासिल की है. कोविंद ने अपनी विदेश यात्राओं को याद करते हुए कहा कि मेजबान देशों के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति, भारतीय राष्ट्रपति का हवाईअड्डे पर स्वागत करने के लिए ‘‘एक-दूसरे से होड़ करते” थे.

इसे भी पढ़ें- 

कोविंद ने बठिंडा में केंद्रीय विश्वविद्यालय के नौवें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जब भी उन्होंने राष्ट्रपति के रूप में विदेश यात्रा की तो उनके समकक्ष ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया जबकि पूर्व में इसके विपरीत भारतीय राष्ट्रपति का स्वागत किसी मंत्री द्वारा किया जाता था जो उन्हें राष्ट्रपति भवन या होटल तक ले जाता था.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के आने के बाद यह बदल गया. मैं यहां मोदी जी की तारीफ करने के लिए नहीं खड़ा हूं लेकिन नाम लेना ही पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें- 

उन्होंने कहा कि अन्य देश में उतरने के बाद भारतीय राष्ट्रपति के साथ उनके वाहन में बैठने का मौका देने के लिए विदेश मंत्रालय को अनुरोध प्राप्त हुए. यह उस वैश्विक पहचान को दर्शाता है जो भारत ने हासिल की है.”

कोविंद ने राष्ट्र की हाल की उपलब्धियों पर जोर देते हुए कहा कि हाल के वर्षों में भारत ने एयरोस्पेस, रक्षा प्रौद्योगिकी, कूटनीति और अन्य क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति की है.

इस समारोह के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा के लिए डॉक्टरेट की मानद उपाधि दी गई. विजय भटकर, हरजीत सिंह सभरवाल और जसपिंदर नरूला को भी मानद उपाधि दी गई. कोविंद ने अपने-अपने विषयों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 45 मेधावी छात्रों को स्वर्ण पदक भी प्रदान किए.

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours