बागी विधायकों के निष्कासन में हुई जल्दबाजी, लोकसभा चुनाव में होगा नुकसान : प्रतिभा सिंह

Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के विधानसभा अध्‍यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने छह कांग्रेस विधायकों की सदस्‍यता रद्द कर दी है. इसी को लेकर हिमाचल के राजनीतिक नेताओं की प्रक्रिया सामने आ रही है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षता प्रतिभा सिंह ने कहा कि विधायकों के निष्कासन पर जल्दबाजी की गई है.

प्रतिभा ने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को इसका नुकसान होगा. होली लॉज में पत्रकारों से बातचीत में प्रतिभा सिंह ने कहा कि 6 विधायकों का नाराज होना जायज है. उन्हें बिठाकर उनकी बात को सुना जाना चाहिए था. मैंने भी कई बार हाई कमान के समक्ष ये बाते रखी हैं. बीते रोज भी पर्यवेक्षों के समक्ष इन मामलों को उठाया है. उन्होंने कहा कि आज जो परिस्थिति बनी है उसे कई बार हाई कमान के समक्ष रखा है.

अध्यक्षता ने आगे कहा कि वीरभद्र सिंह की एक बहुत बड़ी राजनीतिक विरासत थी. वह क्या चाहते थे और क्या हो रहा है इन सारी चीजों को हाई कमान के समक्ष रखा गया है. पार्टी हाई कमान को इस पर फैसला करना है कि आगे क्या किया जाए. प्रतिभा सिंह ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया है और वह अभी भी इस पर कायम है. बता दें की विक्रमादित्य सिंह सुबह मुख्यमंत्री के सरकारी आवास ओक ओवर में हुए ब्रेकफास्ट पर भी नहीं पहुंचे थे.

पठानिया पर भड़के कांग्रेस विधायक

वहीं हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा ने अयोग्‍य होने के बाद कहा कि स्‍पीकर खुद सदन में डेढ़ घंटे तक नहीं आए थे. उन्‍होंने कहा कि हमें कोई नोटिस नहीं मिला केवल एक सदस्‍य को मिला. सुधीर शर्मा ने कहा कि वह इस मामले पर अदालत में चुनौती देने के लिए तैयार हैं.

इसे भी पढ़ें- 

 

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours