बिजली का फेज बदलने को लेकर हुए विवाद में युवक की चाकू से गोद कर हत्या, दो भाई गिरफ्तार

1 min read

Ranchi : जमशेदपुर जिले के परसुडीह थाना क्षेत्र स्थित गदरा बिहारी टोला में बिजली का फेज बदलने को लेकर हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी सगे भाई हैं. बीते सोमवार की रात बिजली विवाद में घटित चाकूबाजी की घटना में घायल युवक की ईलाज के क्रम में मौत हो गई थी. पुलिस के अनुसार 30 अक्टूबर की रात सूरज जयसवाल बाहर से अपने पर जा रहा था, इसी क्रम में गदड़ा बिकास भवन के पास देखा कि मृतक अहस केवट, भोला पूर्वी उर्फ नायडू अपने कुछ दोस्तों के साथ ट्रांसफार्मर से बिजली तार का फेज चेंज कर रहे हैं. यह देखकर सूरज जयसवाल बोला कि अगर हमलोग का लाईन कटा न तो तुमलोगों को घर में घुस का मारेंगे. इसी बात को बाता-बाती और लड़ाई-झगड़ा होने लगी. तभी सूरज जयसवाल का छोटा भाई शुभम जायसवाल वहां चाकू लेकर पहुंच गया और उसने अहसू केवट की छाती पर चाकू से हमला कर दिया तथा बीच-बचाव करने आये भोला पूर्ती उर्फ नायडू के पेट पर भी चाकू से हमला कर दिया. जिससे दोनों काफी जख्मी हो गये. ये सब देख कर सूरज जयसवाल एवं शुभम जयसवाल दोनों भाई वहां से भाग गये. वही आफन-फानन में ईलाज के लिए दोनों जख्मी अहस केवट तथा भोला पूर्वी उर्फ नायडू को ईलाज के लिये सदर अस्पताल में लाया गया. जहां से बेहतर ईलाज के लिए रेफर कर दिया गया. दोनों को ईलाज के लिए टीएमएच बिष्टुपुर ले जाया गया. जहां से अहस केवट को रिम्स रेफर कर दिया गया जिसका मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गया. वही पुलिस आरोपी सूरज जयसवाल उर्फ सूरज कुमार एवं शुभम जयसवाल उर्फ शुभम कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मामले को लेकर परसुडीह थाना (कांड सं-107/2023) में  बासु केवट के बयान पर प्राथमिकी दर्ज किया गया था. जिसमें सूरज जयसवाल उर्फ सूरज कुमार एवं शुभम जयसवाल उर्फ शुभम कुमार को नामजद आरोपी बनाया गया था.

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours