Ranchi: बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल के कई क्षेत्रों में इन दिनों लोहा चोरी का खेल जोरों पर चल रहा है. इनमें से स्वांग बालू बैंकर सहित कई जगह से रात के अंधेरे में चोर घुसते हैं और गैस कटर से लोहे के सामानों को काटकर मोटी दामों में बोकारो के फुसरो,जैनामोड़ सहित हजारीबाग जिला के विष्णुगढ़ में बेचते हैं. लोहे के समान एवं कीमती पुर्जे ऊंची दम बेचकर मोटी रकम कमाते हैं आखिर कर कैसे सिक्योरिटी गार्ड से आंखों में धूल झोंक कर चोरी करते हैं. यह अपने आप में एक सवालिया निशान है. जहां-जहां लोहे लगे हुए थे उन जगहों को काटकर चोरों ने खंडहर में तब्दील कर दिया. आए दिन चोरी की खबर भी आती है उसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती. वहीं इस संबंध में सीसीएल स्वागं के सुरक्षा प्रभारी नुरुल्लाह होदा का दावा है कि उनके आए हुए दो माह होने को है, तब से चोरी करीब करीब बंद है.
बेरमो अनुमंडल के कई क्षेत्रों में रात के अंधेरे में चल रहा है लोहा चोरी का खेल
Posted on by AI Reporter

1 min read
+ There are no comments
Add yours