बेरमो कोयलांचल के सीसीएल गोविंदपुर-स्वांग भूमिगत खदान में खान सुरक्षा सप्ताह का आयोजन

1 min read

Bermo: सीसीएल कथारा एरिया अंतर्गत गोविंदपुर-स्वांग परियोजना के स्वांग सी भूमिगत खदान में फेज शनिवार को वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह समारोह के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया.समारोह में बतौर मुख्य अतिथि धनबाद के डीएमएस बाला कृष्णा,सीसीएल मुख्यालय रांची के आईएसओ बीपी सिंह,निरीक्षण टीम ढ़ोरी एरिया के कन्वेनर रंजीत कुमार सिंह,कथारा एरिया के जीएम दिनेश कुमार गुप्ता ने समारोह का उदघाटन झंडोत्तोलन कर किया.कन्वेनर रंजीत कुमार ने खदान में सुरक्षा नियमों के पालन की सभी को शपथ दिलवाई.स्वागत भाषण प्रबंधक कार्मिक समराज सिंह ने किया.बोकारो थर्मल स्थित गोविंदपुर सीसीएल कॉलोनी स्थित आईएसएल स्कूल की बच्चियों ने खान में कार्य के दौरान सुरक्षा को लेकर नृत्य से प्रस्तृती की जिसे डीएमएस सहित सभी अधिकारियों ने काफी सराहा.डीएमएस ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी सुरक्षा के लिए हम खुद ही जिम्तेदार हैं.कहा कि सभी जिम्मेदार व्यक्यिं एवं कामगारों को अपनी जिम्मेदारी निवर्हन को लेकर जागरुक रहने की जरुरत है.जीएम दिनेश कुमार गुप्ता ने स्कूली बच्चों को गाने एवं नृत्य के साथ सुरक्षा की जानकारी देने की सराहना की.कहा कि किसी भी कार्य में सुरक्षा की अनदेखी की गई तो मशीन के साथ-साथ मानव जीवन के नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.कार्य प्रणाली की समुचित जानकारी एवं ध्यान केंद्रीत रखकर कार्य को सुरक्षित रखा जा सकता है.कहा कि डीएमएस के गाइडलाइन का पालन करने से दुघर्टना से बचा जा सकता है.आईएसओ बीपी सिंह ने कहा कि कार्य के स्थान पर सुरक्षा का हमेशा ध्यान रखने की जरुरत है और इसी से सुरक्षा हासिल की जा सकती है.घर से निकलने और पुनः घर तक पहुंचने तक सुरक्षा का पूरा ध्यान रखने की जरुरत है.कार्यक्रम को कन्वेनर रंजीत कुमार सिंह,गोविंदपुर-स्वांग के पीओ अनिल कुमार तिवारी ने भी संबोधित किया.
निरीक्षण टीम में शामिल पदाधिकारी-ढ़ोरी क्षेत्र के खान प्रबंधक मृत्युंजय कुमार,सर्वे अधिकारी अभिजीत भट्टाचार्य,इंजीनियर अभिषेक कुमार,रमाशंकर सिंह,अरुण कुमार गुप्ता,कथारा से विनोद कुमार,सुरक्षा पदाधिकारी एसके गुप्ता,जयलाल सिंह पैंकरा,खान प्रबंधक अंजनी कुमार,एनके यादव,निखिल कुमार,जयंत कुमार शामिल थे.
बेस्ट कामगारों को किया गया सम्मानित-कार्यक्रम में गोविंदपुर के बेस्ट कामगारों को डीएमएस,आइएसओ,कन्वेनर,कथारा के जीएम,यूनियन प्रतिनिधियों में रामेश्वर साव,विश्व नाथ महतो,टिकैत महतो ने सम्मानित किया.जिन कामगारों को सम्मानित किया गया उनमें ओवरमैन केके रवानी,माइनिंग सरदार राकेश लकड़ा,संजीव दास,मो नासिर,करमा मांझी,ओम प्रकाश यादव,ईश्वर लाल महतो,जगदीश राम,आजाद अख्तर,नारायण राम,पौरुष सिंह,हकीम अंसारी,चेतलाल महतो,विशेश्वर चमार,पुषा मांझी,ओम प्रकाश प्रसाद,वासुदेव रवानी,बुधन चमार,शनिचर महतो आदि हैं.कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक खान नवीन कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक कार्मिक समविराज सिंह ने किया.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours