Bermo: बेरमो अनुमंडल के गोमियां प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड प्रमुख प्रमिला चौड़े की अध्यक्षता में शनिवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो, बीडीओ महादेव कुमार महतो, उप प्रमुख अनिल कुमार महतो उपस्थित थे. बैठक में उपस्थित प्रमुख, बीडीओ व पंसस ने विधायक को बुके देकर स्वागत किया. वही विधायक डॉ लंबोदर महतो ने अपने संबोधन में कहा कि गोमियां प्रखंड को आकांक्षी प्रखंड में शामिल किया गया है और प्रखंड में विकास कार्यों को मिल जुलकर करना होगा. प्रखंड को माडल प्रखंड बनाया जाएगा और इसके लिए सभी पंचायतों में ग्रामीणों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए विकास कार्यों को धरातल पर उतारना होगा. इस कार्य में पंचायत प्रतिनिधियों की भी नैतिक दायित्व बनता है कि प्रखंड को माडल व बेहतर बनाने में सहयोग करें. कहा कि प्रखंड के सभी छतीसों पंचायत में डीएमएफटी मद से विकास योजनाएं लेना है. वहीं शिक्षा, स्वास्थ्य,सड़क, पानी, बिजली आदि समस्याओं से निजात दिलाना है. इसके लिए सभी को समन्वय स्थापित कर कार्य करना होगा. कहा कि गोमियां व पलिहारी गुरुडीह पंचायत में कोनार नदी से पेयजलापूर्ति योजना को मंजूरी मिल गई है. दोनों पंचायतों में पाइप लाइन के द्वारा पानी उपलब्ध कराई जाएगी.
मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नंदलाल महतो, पशुपालन पदाधिकारी सुरेश कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, कृष्ण चंद्र, पूर्व प्रमुख गुलाब हांसदा, मुखिया राम वृक्ष मुर्मू ,पंसस जनक देव यादव यशवंत कुमार सैफ अली महेश रविदास आदि मौजूद थे.
बेरमो: प्रखंड कार्यालय सभागार में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक आयोजित

+ There are no comments
Add yours