बेरमो में संरक्षित तरीके से हो रहे कोयला तस्करी का भंडाफोड़, 250 टन कोयला व मशीन जब्त

1 min read

Bermo: बेरमो अनुमंडल में संरक्षित तरीके से हो रहे अवैध कोयला तस्करी का भंडाफोड़ बेरमो एसडीएम शैलेश कुमार सिन्हा एवं एसडीपीओ बशिष्ठ नारायण सिंह के द्वारा किया गया है. बेरमो एसडीएम एवं एसडीपीओ को गुप्त सूचना मिली थी कि जरीडीह थाना अंतर्गत बहादुरपुर के बालुडीह से व्यापक पैमाने पर कोयला का अवैध कारोबार इन दिनों संरक्षित तरीके से किया जा रहा है. उक्त स्थान से कोयला तस्करी का सरगना बोकारो का कोई वर्मा है जिसे कुछ अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है.

सूचना के आधार पर बेरमो अनुमंडल के दोनों पदाधिकारियों ने रविवार की रात बालुडीह में छापेमारी कर लगभग 250 टन अवैध कोयला जलाये जा रहे अवैध डिपो में जब्त किया साथ ही ट्रकों में कोयला लोड करने के लिए लगाई गईमशीन भी जब्त किया. पदाधिकारियों ने कोयला जब्त कर जरीडीह थाना को सौंप दिया है.

अंगवाली एवं खेतको से कोयला जा रहा था डिपो में

बालुडीह के उक्त डिपो में जमा किया गया अवैध कोयला पेटरवार थाना के अंगवाली, खेतको एवं बोकारो थर्मल थाना के जारंगडीह रेलवे साइडिंग एवं कोलियरी से बाइक व छोटे वाहनों के द्वारा लाया जाता था. अनुमंडल के पेंक नारायणपुर थाना अंतर्गत काछो स्थित आम बगीचा स्थित अवैध कोयला डिपो से भी प्रतिदिन ट्रकों से अवैध कोयला की निकासी संबंधित थाना की पुलिस के संरक्षण में निकाला जा रहा है. काछो के डिपो में कोयला साइकिल एवं बाइक से सीसीएल के गोविंदपुर, स्वांग एवं ओपन कास्ट से लाकर जमा किया जाता है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours