बोकारो डीसी व एसपी पहुंचे ललपनिया स्थित लुगु पहाड़

1 min read

Bokaro: बेरमों अनुमंडल के ललपनियां में उपायुक्त कुलदीप चौधरी सहित जिला के कई विभागो के पदाधिकारी शुक्रवार को दौरा किया. दौरे के क्रम सुबह उबड़ खाबड़ रास्ते से लगभग सात किलोमीटर की ऊंची चोटी पर स्थित लुगू पहाड़ के सर्वोच्च स्थल लुगुबुरु पुनाय स्थान पहुंचे. यहां डीसी और एसपी प्रियदर्शी आलोक ने पूजा अर्चना की. इसके बाद लुगुबुरु पुनाय थान ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार टुडू सहित समिति के लोगों से मिले और श्रद्धालुओं की बेहतर व्यवस्था हो इसकी जानकारी ली. वे उनके साथ गुफा सहित आसपास का जायजा लिया. लौटने के क्रम में डीसी चौधरी ने कहा कि लुगुबुरु घांटाबाडी में 23 वे सरना अंतरराष्ट्रीय धर्म महासम्मेलन का आयोजन होता है. यह सम्मेलन कार्तिक पूर्णिमा में राजकीय महोत्सव के रूप में आयोजित की जाती है। इस सम्मेलन में देश और विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई भी असुविधा न हो इसके लिए व्यापक तैयारी की जा रही है. प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं के लिए लुगु बाबा के सर्वोच्च स्थल का जायजा लिया. यहां पेयजल एवं अन्य कार्य के लिए चेक डेम, पानी टंकी के अलावा आवागमन की सुविधा दुरुस्त हो इस निमित चीजों को चिन्हित किया गया है. समिति के सुझाव को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं की मुकम्मल सुविधा की व्यवस्था करेंगे. इसके लिए जिले के सभी विभाग के पदाधिकारी यहां मौजूद थे. आवागमन की सुविधा के लिए भी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. यहां हर साल मेला का आयोजन होता है. इसके साथ ही सुविधाओं को दुरुस्त किया जाएगा. इस दौरे में पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो, चास एसडीओ दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, बेरमो एसडीओ शैलेश कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मनीषा वत्स, डीटीओ वंदना शेजवलकर, गोमियां बीडीओ महादेव महतो, सीओ प्रदीप कुमार महतो,टीटीपीएस पीओ सुखदेव महतो सहित अन्य विभाग के पदाधिकारी शामिल थे.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours