बोकारो: DVC की फ्लाई ऐश पाइप फटने से कोनार नदी में हुआ छाई का बहाव, बेरमो एसडीएम ने दिए जांच के आदेश

1 min read

Bermo: बेरमो अनुमंडल के बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के ऐश पौंड की पाईप लाईन के दो स्थानों पर पाइप फट जाने के कारण शनिवार को कोनार नदी में काफी मात्रा में छाई का बहाव हो गया.बाद में सूचना मिलने पर डीवीसी के एचओपी आनंद मोहन प्रसाद के निर्देश पर फटे हुए पाईप लाईन से पौंड को जानेवाली छाई को बंद किया गया.

इस संबंध में बताया जाता है कि बोकारो थर्मल पावर प्लांट से ऐश पौंड को जानेवाली पाईप लाईन मुर्गी फार्म एवं जरवा बस्ती को जानेवाले रास्ते के समीप दो स्थानों पर शुक्रवार की रात्रि फट गई.रात्रि में पाईप फटने के कारण शनिवार सुबह तक काफी मात्रा में छाई नदी की शक्ल में कोनार नदी में प्रवाहित हो गई.ऐश पौंड को जानेवाले छाई की पाईप के फटने एवं कोनार नदी में छाई बहने की सूचना एचओपी आनंद मोहन प्रसाद,जीएम ओएंडएम एस भट्टाचार्य,डीजीएम मैकनिकल टी रहमान को मिली. सूचना पाकर डीवीसी के उपरोक्त सभी अधिकारियों ने पाईप फटे हुए स्थल सहित कोनार नदी का निरीक्षण किया तथा फटे हुए पाईप से जानेवाले छाई को बंद करवाते हुए लाईन को चेंज करने का काम किया.

डीजीएम मैकनिकल ने बताया कि पाइप लाइन का पाइप रात्रि में फटने की घटना के कारण नदी में छाई का बहाव दुघर्टनावश हो गया था जिसे कुछ घंटे में बंद कर दिया गया.कहा कि फटे हुए पाइप को बदलने का काम आरंभ कर दिया गया है. मामले की जानकारी दामोदर बचाओ आंदोलन के अध्यक्ष सरयू राय को मिली तो उन्होंने कहा कि बोकारो डीसी को इसकी जांच को लेकर कहा गया है.
बेरमो एसडीएम ने सीओ को दिये जांच का निर्देश-मामले में बेरमो एसडीएम शैलेश कुमार ने कहा कि शनिवार को कोनार नदी में छाई बहने के मामले को लेकर बेरमो सीओ संजीत कुमार को जांच का निर्देश दिया गया है.

सप्लाई मजदूरों का प्रदर्शन

बेरमो के विद्युत नगरी बोकारो थर्मल डीवीसी पावर प्लांट में शनिवार को सप्लाई मजदूरों की संयुक्त मोर्चा के बैनर तले प्लांट में कार्यरत सूचिबद्ध सप्लाई मज़दूरों ने अपनी मांगों के समर्थन में तकनीकी भवन स्थित एचओपी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया.संयुक्त मोर्चा ने लगभग चार माह पूर्व स्थानीय प्रबंधन को एक मांग पत्र दिया था,जिसकी प्रतिलिपि मुख्यालय कोलकाता प्रबंधन को भी दी गई थी.मांग पत्र में मज़दूरों को सुपर हॉस्पिटल फैसलिटी की सुविधा देने,स्थाई गेटपास देने,डीवीसी निगम के 75 वी वर्षगांठ पर सप्लाई मज़दूरों को भी उपहार देने सहित कई मांगे शामिल थी,परंतु डीवीसी प्रबंधन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया.मोर्चा प्रतिनिधियों ने बताया कि मुख्यालय से ऑर्डर आने के बाद भी स्थानीय प्रबंधन के द्वारा सप्लाई मज़दूरों को महंगाई भत्ता का भुगतान नहीं किया गया है.साथ ही गिफ्ट की राशि का भी भुगतान नहीं हुआ है.पावर प्लांट में कार्यरत लगभग 70 मज़दूरों को नवंबर माह का वेतन भुगतान अभी तक नहीं किया गया है.दूसरी ओर प्रबंधन जबरन बायोमैट्रिक सिस्टम से सप्लाई मज़दूरों का अटेंडेंस बनाना चाहती है

इसे भी पढ़ें: 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours