भंडारे के साथ ओंकारेश्वर धाम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा व महायज्ञ संपन्न

1 min read

Ranchi: बूटी मोड़ के पास स्थित त्रिवेणीपुरम सोसाइटी परिसर में नवनिर्मित ओंकारेश्वर धाम मंदिर में स्थापित प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा सोमवार को भक्तिमय माहौल में संपन्न हो गयी. हवन-प्रवचन व भव्य भंडारे के साथ महायज्ञ अनुष्ठान भी संपन्न हुआ. समारोह के तीसरे व अंतिम दर्शन के लिए भक्त उमड़ पड़े. तीसरे दिन के अनुष्ठान में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद संजय सेठ ने भी शिरकत की. उन्होंने मंदिर नाम के शिलापट्ट का उद्घाटन किया व नवनिर्मित मंदिर में देवी-देवताओं के दर्शन कर आशीष लिया. इस दौरान पुरोहितों के मंत्रोच्चार से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया. दिन में राम कथा भी हुई. इसके बाद मंदिर के पट आम श्रद्धालुओं के खोल दिए गए. भक्तों ने मंदिर में दर्शन किये. शाम को सोसाइटी की महिलाओं ने देवी-देवताओं की सामूहिक आरती उतारी. इसके बाद देर रात तक भक्ति जागरण का कार्यक्रम भी हुआ. कार्यक्रम देर शाम तक चला.

पुण्य का काम सब नहीं कर पाते : संजय सेठ

समारोह में पहुंचे सांसद संजय सेठ ने सोसाइटी के ओंकारेश्वर धाम मंदिर की भूरि-भूरि प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि पैसे तो सभी कमाते हैं, लेकिन उसे पुण्य के काम में सब नहीं लगा पाते हैं. 22 जनवरी वैसे राम काज के लिए विशेष दिन हो गया है. पूरा देश राममय हो गया है. आज रामनवमी-दीपावली की खुशियां साथ मनाने का दिन है. उन्होंने कई बार जय श्रीराम का जयकारा भी लगाया.

इन्होंने सक्रिय योगदान किया

समारोह की सफलता में आयोजन समिति के अध्यक्ष कमलेश तिवारी, उपाध्यक्ष विजय सिंह, सचिव नरेंद्र सिंह, उपसचिव अमित सिंह, कोषाध्यक्ष संजय वर्मा, मुख्य संरक्षक आभाष कुमार, सदस्य सुमित सिंह, अभय सिंह, अंकित पांडेय, मनोज दुबे, राजेश सिंह, विजय कुशवाहा, सुमन श्रीवास्तव, महेश तिवारी, संजय सिंह, सिंटू कुमार, ब्रजेश कुमार, संजय साहा, राजीव दुबे, मुरली जी सहित सोसाइटी के लोगों ने सक्रिय भूमिका निभायी.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours