भुवनेश्वर और कोयंबतूर के लिये चलने वाली स्पेशल ट्रेन को दिया गया अवधि विस्तार, देखें अपडेट

1 min read

Ranchi: दिसंबर से लेकर जनवरी तक लोग घूमने के मूड में रहते हैं. ऐसे में अलग अलग जगहों की ट्रेन टिकटों की बुकिंग लोग पहले से कर लेते है. वहीं, कुछ ट्रेनों में अलग अलग तारीखों में वेटिंग अधिक होने के कारण रेलवे को अब परिचालन अवधि में विस्तार की घोषणा करनी पड़ रही है. इसी संबध में रेलवे ने ट्रेन संख्या 02832 और 02831 भुवनेश्वर धनबाद भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन (वाया रांची) के परिचालन अवधि में विस्तार किया है.

ट्रेन संख्या 02832 भुवनेश्वर धनबाद स्पेशल ट्रेन (वाया रांची) की यात्रा 31 दिसंबर से लेकर 29 अप्रैल 2024 तक प्रतिदिन भुवनेश्वर से रवाना होगी.
ट्रेन संख्या 02831 धनबाद भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन (वाया रांची) एक जनवरी 2024 से 30 अप्रैल 2024 तक धनबाद से चलेगी. इन ट्रेनों की समय सारणी, ठहराव और कोच संयोजन पूर्ववत रहेंगे.
ट्रेन संख्या 06059 कोयंबत्तूर बरौनी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन (वाया रांची)की यात्रा 12 दिसंबर से 26 दिंसबर तक प्रत्येक मंगलवार को कोयंबटूर से रवाना होगी.
ट्रेन संख्या 06060 बरौनी कोयंबत्तूर पोत्तनूर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन (वाया रांची) 14 दिसंबर से 28 दिसंबर तक प्रत्येकर गुरूवार को पोत्तनूर से प्रस्थान करेगी. इन ट्रेनों की समय सारणी, ठहराव एवं कोच संयोजन पूर्ववत रहेंगे.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours