मंत्री अन्नपूर्णा देवी और पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने किया दही-चूड़ा भोज का आयोजन

1 min read

Koderma: सोमवार को केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री सह कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी और जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने अलग अलग जगहों पर चूड़ा दही कार्यक्रम का आयोजन किया. मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने अपने आवास पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि देश फिलहाल उत्साह और उल्लास में डूबा हुआ है, राम मय हो गया है. पूरे देश में प्रभु श्रीराम के अपनी जन्मभूमि अयोध्या धाम में पुनरागमन की तैयारियां चल रही है. कार्यक्रम के दौरान स्वर संगम म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम में पूर्व सांसद सह हुडको निदेशक रविंद्र राय, विधायक डॉ नीरा यादव, केदार हाजरा, मनीष जायसवाल, अमित यादव, पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो, मनोज यादव, जनार्धन पासवान, किशुन दास, लक्ष्मण स्वर्णकार, टुन्नु गोप, नितेश चंद्रवंशी, महादेव दुवे, अशोक यादव, अनूप जोशी, राजकुमार यादव, चन्द्र शेखर जोशी, वीरेन्द्र सिंह, प्रकाश राम, रामचंद्र सिंह, रवि मोदी, रमेश सिंह, मंयक यादव, अभिजीत राय, पियुष यादव, अजय सेठ, नरेश पंडित, प्रवीण कुमार, हर्षवर्धन यादव, सुरेश कुमार झांझरी, गुरजीत सिंह भाटिया, विवेक सहल, विशु दारुका, किसन संघई, शुशील छाबड़ा, दीपेश जेठवा, रतन शर्मा, सुजीत लोहानी, अरविंद सिंह, प्रदीप भारद्वाज दीनानाथ पांडेय, पंकज दुबे, मनोज चन्द्रवंशी, सतीश भदानी, मनीष जैन, नारायण सिंह आदि मौजूद थे.

सद्भाव के साथ रहने को प्रेरित करता है मकर संक्रांति का त्योहार- शालिनी

मकर संक्रांति को लेकर सोमवार को ध्वजाधारी धाम मे पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता के द्वारा चूडा दही कार्यक्रम सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसके पूर्व ज़िप अध्यक्ष अपने नवालशाही स्थित निवास स्थल से सुबह 10 बजे निकल कर लगभह दर्जनों का काफिला के साथ डोमचांच शहीद चौक पहुंचकर माल्यार्पण की. कोडरमा के हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के उपरांत समर्थकों के साथ पैदल ध्वजाधारी धाम पहुंची. यहां भजन छठ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर गायक राकेश राजपूत भोला बाबा डंका बजा दिया.. धीरज पांडे ने ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन.. नवीन पांडे ने ओम नमः शिवाय… मुन्ना भदानी शेरावाली की जोत.. नवीन सिन्हा ने दुख भंजन मारुति नंदन… रवि दाहिमा ने श्री राम जी की सेवा चली….. जैसे भजन प्रस्तुत कर लोगों को खूब झुमाया. वही राजेश भदानी ने भोला बाबा तेरी.. पर नृत्य प्रस्तुत कर समाँ बाँध दिया. पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने कहा कि मकर संक्रांति का पर्व सद्भाव के साथ रहने को प्रेरित करता है. कार्यक्रम में गांडेय के पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा, पेंशनर समाज के अध्यक्ष नारायण मोदी, साजिद हुसैन लल्लू, पूर्व प्रधानाध्यापक नारायण मोदी, अजीत बरनवाल, सतीश कुमार, बरही के अरुण साहू, माहुरी वैश्य महामंडल उपाध्यक्ष रवि कपसीमे, पूर्व उपप्रमुख बृजनन्दन यादव, रामलखन सिंह, भीम साव, प्रकाश राम, रामनाथ सिंह, प्रियंका ओझा, राजकुमार मेहता, पप्पू मेहता, कुलबीर सलूजा, ब्यूटी सिंह, सुषमा सुमन, चंदन यादव, सूरज यादव, इंद्रदेव राम, अरशद खान, बंटी ओझा, सूर्य देव मोदी, पंकज वर्णवाल, अजित आज़ाद, अमर गुप्ता, डॉ प्रमोद बरनवाल, राजेश सिंह, डॉ सुनील बरनवाल, डॉ नीरज शाहा, राजेश सिंह, सेक्रेड हार्ट स्कूल के निर्देशक प्रमोद सिंह, मनोज वर्मा, नवल किशोर प्रसाद, अनिल वर्मा, समसुल खान, पोखराज गुप्ता, डॉ बीएनपी बरनवाल, संतोष साव, शम्भू कुमार, दीपक वर्मा सहित सैंकड़ों लोग मौजूद थे.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours