मछली घर में आयोजित कार्निवल में प्रीति कुंडू को मिस ड्रीम गर्ल और ऋषभ को मिस्टर केसरिया का मिला खिताब

1 min read

Ranchi: मछली घर, रांची में आयोजित कार्निवल के तीसरे दिन शनिवार को भी कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं की धूम रही. बड़ी संख्या में लोगों ने इसका आनंद उठाया. सबसे पहले ड्राइंग   प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बेस्ट टैटू कंपटीशन में काफी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया. चॉकलेट ईटिंग कंपटीशन में सैकड़ों की संख्या में बच्चों ने भागीदारी की.

बच्चों का फैंसी ड्रेस कंपटीशन आकर्षण का केंद्र रहा जहां सैकड़ों की संख्या में बच्चों ने हिस्सा लिया. शनिवार को सेल्फी थीम था ‘बकरे की अम्मा’, जहां लोगों ने बकरे के साथ जम कर सेल्फी ली. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मिस ड्रीम गर्ल और मिस्टर केसरिया कैटवॉक प्रतियोगिता रहा. कार्यक्रम में निर्णायक और अतिथि के रूप में बेबी चटर्जी, शिक्षा प्रियदर्शी, रत्ना सिंह एवं वसीम आलम उपस्थित थे.युवतियों और युवाओं ने जमकर रैंप पर अपना जलवा दिखाया.कई राउंड के बाद प्रतियोगिता के विनर का चयन हुआ.

प्रातियोगिता के विजेता

ड्राइंग  प्रतियोगिता  – 1. रौनक दत्त 2. आदित्य कुमार  3.अलीशा, स्पेशल प्राइस  रोनित कुमार , इशानेर गुप्ता

जैम (जस्ट ए मिनट)शो

जूनियर  1. आराध्या

 

सीनियर

  1. किरण कुमारी 2. सानिया मिर्जा 3.तानिया 4 फरहा

बेस्ट टैटू  प्रतियोगिता – 1. मंजू वर्मा 2.सुमित  3. अनुष्का सिंह

चॉकलेट ईटिंग प्रतियोगिता –

फर्स्ट राउंड 1.सूरज कुमार  2.सुप्रिया लकड़ा

1.शंकर राज  2. रूद्र सिन्हा

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता –

  1. दक्ष , अदविक
  2. प्रतिभा श्री, अन्या
  3. ज्ञान , रुहिर

मिस ड्रीम गर्ल- प्रीति कुंडू, आकांक्षी,खुशी

मिस्टर केसरिया – ऋषभ, मुस्तफा, मयंक

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रतुल शाह देव, डॉ विद्या झा, सत्य प्रकाश चंदेल, लोकेश, राहुल शाह देव,सौरव आदि सक्रिय है.  इवेंट्स का आयोजन सिनेमैट्रिक्स के द्वारा किया जा रहा जिसमें मुख्य रूप से अभिषेक, अनुष्का, खुशबू सौम्या, आकाश, आदित्य, पीयूष, आदित्य, अभिषेक प्रसाद सक्रिय हैं.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours