Gomia: देशभक्त नागरिक मंच के तत्वाधान में पंचानन महतो की अध्यक्षता में मानवाधिकार पर उत्पन्न संकट को लेकर साडम में बैठक संपन्न हुई. बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा राजद जन अभियान के संयोजक एवं झारखंड आंदोलनकारी इफ्तिखार महमूद ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानवाधिकार एवं लोकतंत्र के रक्षक नहीं, बल्कि हथियारों के व्यापारी की भूमिका में अमेरिका का होने का इतिहास रहा है। कहा कि दो देशों के युद्ध में अमेरिका की प्राथमिकता हथियारों की बिक्री रहती है। महमूद ने कहा कि बहरीन में तो अमेरिकी नौसेना का तो पांचवा मुख्यालय है तथा कुवैत, ओमान, इराक, जॉर्डन, कतर, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात में अमेरिका का बड़े-बड़े सैनिक अड्डे हैं। कहा कि इतिहास में जाने से यह पता चलता है कि भारत-पाकिस्तान के बीच के विवादो के पीछे अमेरिका की महत्वपूर्ण भूमिका है। देश भक्त नागरिक मंच के अध्यक्ष पंचानन महतो ने कहा कि किसी संगठन (हमास) को आधार बनाकर नरसंहार की छुट नहीं दी जा सकती. किन्तु नाटो के देशों ने इसराइल को छुट दे दिया है। राष्ट्रीय जनता दल के नेता अरुण यादव ने इसराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर युद्ध अपराधी का मुकदमा चलाने की बात कहा।
इसराइल के द्वारा फिलिस्तीनी नागरिकों की लगातार की जा रही हत्या के विरुद्ध 5 नवंबर को कथारा में विशाल आम सभा का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अंचल सचिव सोमर मांझी, सहायक अंचल सचिव देवानंद प्रजापति एवं अनवर रफी, तंजीम ए इंसाफ के जिला अध्यक्ष हाशिम अंसारी, ट्रेड यूनियन नेता समीर कुमार हवलदार एवं धनेश्वर रविदास, आदिवासी महासभा के हीरालाल किस्कू, किसान सभा के सुरेश प्रजापति, दुख्तार अंसारी,जीतू सिंह, खुर्शीद आलम, अशरफ अंसारी, कमालुद्दीन सहित कई गणमान्य मौजूद थे.
मानवाधिकार पर उत्पन्न संकट को लेकर साडम में बैठक आयोजित

+ There are no comments
Add yours