मिज़ोरम विधानसभा चुनाव के लिए आज हो रही है मतगणना, सभी 40 सीटों का रुझान आया सामने

New Delhi: निर्वाचन आयोग की ओर से बदले गए कार्यक्रम के अनुसार मिज़ोरम में मतगणना आज सुबह आठ बजे से शुरू हुई. बड़ा दें कि मिजोरम विधानसभा चुनाव नतीजों की तारीख एक दिन आगे बढ़ाकर 4 दिसंबर कर दी गई थी. पहले वोटों की गिनती बाकी चार राज्यों के साथ 3 दिसंबर को होनी थी.

शुरुआती रुझानों में जोरम पीपुल्स मूवमेंट सत्ताधारी मिजो नेशनल फ्रंट से काफी आगे निकल गई है. कांग्रेस पार्टी तीसरे नंबर पर है. जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) 29 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, सत्ताधारी मिजो नेशनल फ्रंट 7, बीजेपी को 3 और कांग्रेस सिर्फ एक सीट पर आगे चल रही है.

मिज़ोरम में सत्तारूढ़ दल मिज़ो नेशनल फ़्रंट (एमएनएफ़), ज़ोरम पीपल्स मूवमेंट (ज़ेडपीएम) और कांग्रेस के बीच मुख्य लड़ाई है. तीनों दलों ने सभी 40 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं. 2018 के चुनाव में एमएनएफ़ ने 26 सीटे जीती थीं. उस समय कांग्रेस केवल पांच सीटे ही जीत सकी थी, जबकि 2013 में कांग्रेस 34 सीटों पर विजयी रही थी.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours