मुखिया के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव हुआ वापस, पंचायत में वार्ड सदस्यों में बनी सहमति

1 min read

Sahibganj: साहिबगंज प्रखंड के रामपुर स्थित सकरीगली की मुखिया बॉबी कुमारी के खिलाफ पंचायत के वार्ड सदस्यो द्वारा लगाया गया अविश्वास प्रस्ताव को वापस लेने की सहमति पत्र मुखिया ने बीडीओ सुबोध कुमार को सौंपी. जिसके बाद बीडीओ ने मुखिया बॉबी कुमारी को पंचायत में सभी वार्ड सदस्यो के साथ मिलकर विकास कार्य करने का सलाह देते हुए आगे कार्यवाही नहीं करने करने का भरोसा दिया.

दरअसल, रामपुर स्थित सकरीगली पंचायत में कुल 22 वार्ड सदस्य हैं जिनमे तीन चौथाई सदस्यो ने मुखिया पर विकास कार्यों में मनमानी का आरोप लगाते हुए मुखिया बॉबी कुमारी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का पत्र बीडीओ सुबोध कुमार को सौंपा था और नियम संगत कार्यवाही करने का अनुरोध किया था. जिसके बाद यह मामला पूरा गरमाया था . जिस पर बीडीओ ने मुखिया से स्पष्टीकरण मांगा. बीडीओ के जवाब मांगने के बाद मुखिया बॉबी कुमारी ने सभी वार्ड सदस्यो के साथ बैठक कर आपसी गलत फहमी को दूर किया और आगे सभी की सहमति से विकास कार्यों का संचालन होगा . इस संबंध में मुखिया बॉबी कुमारी ने शनिवार को एक सहमति पत्र बीडीओ को सौंपा . जिसमे कुल 15 वार्ड सदस्य का हस्ताक्षर था. हस्ताक्षर करने वाले वार्ड सदस्य में वार्ड नंबर 16 के रुदल चौधरी, वार्ड नंबर 20 के यदु प्रसाद चौधरी, वार्ड नंबर 21 के सुलेखा देवी, वार्ड नंबर 18 के चंचला देवी, वार्ड नंबर 06 के रेणु देवी , वार्ड नंबर 03 के कंचन देवी ,  वार्ड नंबर 04 के रानी देवी , वार्ड नंबर 12 के गणेश यादव , वार्ड नंबर 08 के चंदन चौधरी, वार्ड नंबर 02 के सुनील यादव, वार्ड नंबर 01 के शंभू यादव , वार्ड नंबर 11 के मुन्नी रॉय , वार्ड नंबर 15 के मुसर्रतजहां एवं उपमुखिया रियाश्री का हस्ताक्षर शामिल हैं.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours