रजरप्पा दामोदर-भैरवी संगम में कार्तिक पूर्णिमा पर भव्य गंगा आरती महोत्सव

1 min read

Ramgarh : उत्तर भारत के सिद्ध पीठ स्थल रजरप्पा मंदिर परिसर के पवित्र संगम स्थल दामोदर भैरवी नदी पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर रजरप्पा भैरवी नदी पर भव्य  गंगा महाआरती का आयोजन किया गया. संगम स्थल के भैरवी नदी पर छिन्नमस्तिके सेवा समिति के द्वारा आयोजित इस महाआरती में बनारस से पहुंचे दर्जनों आचार्यों के द्वारा भैरवी नदी पर दीप प्रज्ज्वलित कर एक घंटे तक आरती की गयी. भजन-गीत प्रस्तुत किये गये. गंगा आरती के दौरान पास पड़ोस क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं ने महा आरती कार्यक्रम में भाग लिया. झांकियां प्रस्तुत की गईं जिनमें एक से बढ़कर एक कलाकारों द्वारा भक्ति से भरा झांकी प्रस्तुत किया गया. जिसने दर्शकों का मन मोह लिया. रजरप्पा मंदिर क्षेत्र को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया था. गंगा आरती का अद्भुत आयोजन किया गया जिसमें सुप्रसिद्ध कलाकार आदित्य राज सारेगामापा की गायिका शालिनी दुबे रोहित आरके, मनवीर नायक, वर्षा राजू केरकेटा आदि दर्जनों कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया.

कार्यक्रम में हजारीबाग सदर विधायक मनीष जयसवाल,  मांडू विधायक जेपी भाई पटेल, सिमरिया विधायक किसुन दास विशेष रूप से शामिल हुए. इस मौके पर छिन्नमस्तिके मंदिर समिति के राजीव जायसवाल, सुनील चक्रवर्ती, रविंद्र साहू, शशि पांडे, प्रीतम झा, दीनदयाल प्रसाद, दीपक सिंह, अंकित सिंह के अलावा सैकड़ों लोगों का सहयोग रहा.

बेरमो में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भव्य गंगा आरती

बेरमो अनुमंडल के गोमियां प्रखंड स्थित पलिहारी गुरुडीह पंचायत के भगत अहरा तालाब में गुरु पूर्णिमा के दिन भव्य गंगा आरती की गयी. इस आरती में मुख्य अतिथि के रूप में गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ सुरेंद्र राज मौजूद थे.

मौके पर विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार नायक, समाज सेवी प्रदीप रवानी, आदित्य पांडे, रोहन कुमार, ओम प्रकाश, अजय रंजन, शीला रानी, सोनी साहु, तारामणि कच्छप, बबीता कुमारी, महेश स्वर्णकार, रोहित यादव, छोटू कुमार, सोनू कुमार सहित सैकड़ों महिला पुरुष मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें – 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours