राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गिरिडीह की 11 प्रतिभागियों ने जीता 7 स्वर्ण पदक समेत कुल 11 मेडल, संघ ने दी बधाई

1 min read

Giridih: धनबाद में आयोजित राज्यस्तरीय महिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जिले के 11 प्रतिभागियों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए 7 स्वर्ण पदक समेत कुल 11 पदक जीते. पदक जीत कर शनिवार को लौटे इन प्रतिभागियों और कोच आकाश स्वर्णकार का लोगों ने भरपूर स्वागत किया. कोच आकाश स्वर्णकार ने बताया कि सात स्वर्ण पदक के अलावा 2 रजत और 2 कांस्य पदक भी खिलाड़ियों ने जीते. इनमें गुरुनानक स्कूल की प्रतिभागी अर्पिता स्वर्णकार ने अंडर 41 किलोग्राम के जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने में सफल रही तो जैनब प्रवीण ने अंडर 55 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीता. मोंगिया स्कूल की प्रतिभागी सोया कुमारी 59 किलोग्राम के केडेट वर्ग में स्वर्ण पदक जीता तो विधि भूषण 33 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीतने में सफल रही.
इसे भी पढ़ें: 

इसी तरह सीसीएल डीएवी स्कूल की प्रतिभागी नव्या सिंह 20 किलोग्राम स्वर्ण पदक और काव्या सिंह रजत पदक जीत दर्ज कराई. दो दिवसीय प्रतियोगिता में गिरिडीह के अलग अलग स्कूल की कई और प्रतिभागियों ने स्वर्ण पदक के साथ रजत और कांस्य पदक जीता.  यह प्रतिभागी अब अगले महीने नेशनल महिला प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जाएगी. पदक जीत कर लौटे इन प्रतिभागियों को संघ के संरक्षक सह पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी, महासचिव अमित स्वर्णकार, ज्योति स्वर्णकार, रोहित राय, शशिकांत विश्वकर्मा समेत अन्य सदस्यों ने सम्मानित किया.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours