राज्य स्तरीय डीएवी स्पोर्ट्स में SRDAV पुंदाग का दबदबा

1 min read

Ranchi: डीएवी स्पोर्ट्स के तत्वावधान में झारखंड के राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में भी एस. आर. डीएवी.पब्लिक स्कूल, पुंदाग का दबदबा कायम रहा.उक्त प्रतियोगिताओं में एस. आर. डीएवी. पब्लिक स्कूल, पुंदाग,रांची के खिलाड़ियों ने धमाकेदार खेल का प्रदर्शन किया. अब ये बच्चे दिल्ली एवं हरियाणा में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे.इससे विद्यालय परिवार में हर्ष की लहर दौड़ गई.

उक्त खेलों के परिणाम इस प्रकार रहे –

क्रिकेट  –

क्रिकेट –  बालिका अंडर 17 –  विनर ( विजेता )

वूशु –

वूशु बालक अंडर 14 विनर

वूशु बालिका अंडर 17 रनरअप

खिलाड़ियों ने  3 स्वर्ण ,6 रजत तथा 9 कांस्य पदकों पर कब्जा जमाया.

टाइक्वांडो  –

टाइक्वांडो सभी भर वर्गों में बालक रनरअप

खिलाड़ियों ने 5 स्वर्ण ,5 रजत तथा 6कांस्य पदक जीते.

जूडो  –

जूडो बालक अंडर 17 – विनर

जूडो बालक अंडर 19 – विनर

खिलाड़ियों ने 9 स्वर्ण , 4 रजत , 5 कांस्य पदक जीते.

कराटे

कराटे  बालिका अंडर 14 रनरअप

खिलाड़ियों ने 3स्वर्ण , 7 रजत तथा 5 कांस्य पदक प्राप्त किए .

बॉक्सिंग  –

बॉक्सिंग गर्ल्स अंडर 14 विनर

खिलाड़ियों ने 5 स्वर्ण,3 रजत तथा 6 कांस्य पदक अपने नाम किए.

बता दे की स्वर्ण पदक तथा रजत पदक प्राप्त करने वाले सभी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित डीएवी .स्पोर्ट्स में भाग लेने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा.

प्राचार्य एस. के. मिश्र ने सभी खिलाड़ियों के साथ उनके खेल शिक्षक आशीष जायसवाल तथा ऋतु रानी को भी बधाई तथा शुभ कामनाएं दीं.उन्होंने सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि उनके जैसे खिलाड़ियों पर विद्यालय परिवार को गर्व है.उन्होंने राज्य स्तर पर एस.आर.डीएवी.पुंदाग का मान बढ़ाया है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours