Ranchi: रातू रोड में पानी की निकासी के लिए कई जगह कल्वर्ट बनाये जायेंगे. एनएचएआई द्वारा बनाये जा रहे एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण में यह देखा जा रहा है कि कई स्थानों पर पानी का जलजमाव हो जा रहा है. हल्की बारिश में नाली का पानी भी रोड में आ जाता है, पैदल चलने वालों के अलावा वाहनों का आवागम भी काफी मुश्किल हो जाता है.पिस्का मोड़,तेल मील के पास,पंडरा रोड,कब्रिस्तान के समीप व कचहरी चौक पर कल्वर्ट का निर्माण फिलहाल कराने का निर्णय किया गया है. जल्द ही कंस्ट्रक्शन कंपनी इसका निर्माण प्रारंभ करेगा. इसके अलावा मौजूदा नाली की जगह नयी नाली का भी निर्माण कराया जायेगा. पिस्का मोड़ के आसपास इसका काम भी प्रारंभ होगा.
इसे भी पढ़ें:
रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर: पानी की निकासी के लिए किए जा रहे उपाय, तीन स्थान पर बनेगा कल्वर्ट

+ There are no comments
Add yours