रामगढ़: राष्ट्रीय लोक अदालत में 3556 वादों का हुआ निपटारा

1 min read

Ramgarh: झालसा के निर्देशानुसार शनिवार को रामगढ़ व्यवहार न्यायालय में  ब्रजेश कुमार गौतम प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश सह अध्यक्ष डालमा रामगढ़ के निर्देश पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया . जिसमे वादों के निष्पादन हेतु सभी संबंधित पदाधिकारी एवं कमर्चारी को आवश्यक निर्देश दिए एवं पक्षकारों के सुविधा के लिए सात बैंचों का गठन किया गया.  जिसमें सभी क्रीमीनल सुलहनीय वाद, भू अधिग्रहरण वाद ,कैंटोनमेंट बोर्ड संबंधित मामला, बिजली अधिनियम वाद, क्रीमीनल रिविजन एवं अपील, मोटर व्हीकल क्लेम वाद, सर्टिफिकेट बाद, फोरेस्ट एवं एक्साइज केस, एन आइ एक्ट वाद, पारिवारिक आय,   प्री-लिटिगेशन वाद  बैंक, दूरमाष संबंधित वाद, कंज्युमर फोरम वाद, अनुमंडल कोर्ट से संबंधित वाद, रेवेन्यू ट्रांसपोर्ट, पोस्टल आदि का संबंधित  पक्षों की आपसी सहमती के आधार पर निष्पादन किया गया .

इससे पूर्व दीप प्रज्जवलित कर लोक अदालत का शुभारंभ ब्रजेश कुमार गौतम प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश सह अध्यक्ष डालसा रामगढ़ की अध्यक्षता में  हुआ.  जिसमें आमंत्रित प्रतिनिधि व्यव्हार न्यायालय रामगढ़ के सभी न्यायिक पदाधिकारीगण एवं कर्मचारीगण, सरकारी अधिवक्ता, लोक अभियोजक, बार के अधिवक्तागण, समझौता केंद्र के पैनल अधिवक्ता, स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष एवं सदस्य एवं विभिन्न सरकारी विभाग के अधिकारीगण तथा बैंक के अधिकारीगण एवं सभी पक्षकार उपस्थित थे. मौके पर डालसा अध्यक्ष ने इसे कैसे सफल बनाया जाए एवं इसकी क्या उपयोगिता है के संबंध में जानकारी दी.

लोक अदालत में कोर्ट में लंबित 318 मामलों के निष्पादन से 8634700 रूपए की राजस्व की प्राप्ति हुई. वहीं, प्री लिटिगेशन एवं बैंकों के 3238 मामलों के निष्पादन में 50299379 रूपए के समझौता राशि की प्राप्ति हुई. लोक अदालत में मामलों के निष्पादन के लिए 7 बेंचों का गठन किया गया था.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours