रामगढ़: सीसीएल झारखंड उत्खनन परियोजना के स्टोर रूम में अपराधियों ने बोला धावा, 70 लाख के सामान लूटे

1 min read

Ramgarh: वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के सीसीएल झारखंड उत्खनन परियोजना में बुधवार देर रात्रि को 30-35 की संख्या में आए लुटेरों के दल ने सीसीएल झारखंड उत्खनन परियोजना के एक्सवेशन और ई एंड एम के स्टोर में धावा बोला और ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को कब्जे में लेकर 70 लाख रुपये मूल्य से अधिक मूल्य के कीमती पार्ट-पुर्जे लूट लिए और भाग निकले. इस दौरान मौके पर पहुंची एरिया के पेट्रोलिंग पार्टी के गश्ती दल के सुरक्षा कर्मियों को भी लुटेरे ने बंधक बना लिया. लुटेरे यहां से अपनी गाड़ी में लूटे गए समान लोडकर भाग रहे थे इसी दौरान एक सुरक्षाकर्मी ने फोन के माध्यम से लूट की जानकारी सुरक्षा विभाग को दी. इसके बाद  इनमें से 10 लूटेरो को गाड़ी पर लदे लूट के समान के साथ आरा कांटा के निकट से  सुरक्षा कर्मियों ने धर दबोचा. पकड़े गए 10  लुटेरों को वेस्ट बोकारो पुलिस को सौंपा दिया गया है. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है जबकि अन्य लुटेरे भाग निकलने में सफल रहे. बताया गया  लुटेरे सुरक्षा कर्मियों को अपने कब्जे में लेकर रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक लूटपाट की घटना को अंजाम देते रहे.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours