Ramgarh: रामगढ़ के कुजू ओपी क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल तोपा परियोजना खुली खदान में हैवी क्रेन के पलटने से आपरेटर की दबकर दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के परिजन सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों व कोलोनी वासियों की भीड़ जमा हो गई. मृतक के परिजन मृतक के पुत्र को तुरंत नौकरी व सभी तरह के मुआवजे की मांग कर रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार सीसीएल तोपा परियोजना के खुली खदान में शुक्रवार की प्रथम पाली में ड्यूटी कर रहे ग्राम डटमा निवासी सह क्रेन आपरेटर 49 वर्षीय भोला प्रसाद पिता डोमन साहू विभागीय अधिकारी के आदेश पर क्रेन संख्या 408024 को लेकर तोपा एक्सकावेशन वर्कशॉप जा रहा था.इसी दौरान होलरोड की चढ़ाई पर क्रेन बंद होकर पीछे लुढ़कने लगा.भोला प्रसाद के लाख प्रयास के बावजूद क्रेन अनियंत्रित होकर पलट गया.इस घटना में भोला प्रसाद चालक केबिन में फंसे क्रेन के नीचे दब गए. जिससे उनकी दर्दनाक मौत वहीं हो गई. घटना की खबर पाकर कुजू ओपी प्रभारी विनय कुमार सदल बल वहां पहुंचे. इधर मृतक के बड़े पुत्र बादल कुमार को आन स्पाट नोकरी देने की प्रक्रिया में सीसीएल प्रबंधन जुटी है.
रामगढ़: सीसीएल तोपा परियोजना के खुली खदान में क्रेन के पलटने से ऑपरेटर की मौत, परिजनों में आक्रोश
Posted on by AI Reporter

1 min read
+ There are no comments
Add yours