राम मंदिर के उदघाटन को लेकर विहिप कार्यकर्ता घर-घर करेंगे अक्षत वितरण, सभी पंचायतों में समिति का होगा निर्माण 

1 min read

Chakradharpur: विश्व हिंदू परिषद चाईबासा जिला की एक बैठक हाटगम्हरिया डाक बंगला में आयोजन किया गया। जिला बैठक मुख्य रूप से विहिप के सभी प्रखंडों में समिति विस्तार के निमित्त की गई थी साथ ही साथ श्री राम जन्मभूमि मे भव्य मंदिर निर्माण हो गया है इसके उद्घाटन जनवरी को रखा गया है. उद्घाटन को लेकर चर्चा किया गया कि सभी घरों में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता पूज्य अक्षत वितरण कर सभी हिंदू समाज के लोगों को अयोध्या पहुंचने का निमंत्रण देंगे.

इसमें मुख्य रूप से बजरंग दल के विभाग संयोजक जनार्दन पांडेय उपस्थित हुए. बजरंग दल के जिला संयोजक रितेश शर्मा जी उपस्थित हुए. उन्होंने मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद चाईबासा जिला के प्रत्येक खंड समिति बनाने पर जोर दिया. जिला मंत्री गोनू जायसवाल ने कहा की आज पश्चिम सिंहभूम जिले मे गौ हत्या, गौ तस्करी, धर्मान्तरण, लव जिहाद की घटनाये बहुत हो रही है, अगर प्रशासन इस पर तुरंत रोक नहीं लगाइयेगी तो विहिप बजरंग दल कार्येकर्ता आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

इस बैठक में हाटगम्हरिया, कुमारडुंगी, जगन्नाथपुर, नोआमुंडी, चाईबासा के अन्य दायित्ववान कार्य कर्ताओं का घोषणा किया गया। इस घोषणा में रूप से विनोद को चाईबासा का नगर का सह मंत्री बनाया गया .शुभम कुमार सिंह को चाईबासा नगर का बजरंग दल का सह संयोजक बनाया गया. अनीश ठक्कर को नोआमुंडी प्रखंड का बजरंग दल संयोजक बनाया गया.मनोज कुमार यादव को कुमारडुंगी प्रखंड का विश्व हिंदू परिषद का अध्यक्ष बनाया गया.

इस बैठक में मुख्य रूप से चाईबासा, कुमारडुंगी, हाटगम्हरिया, जगरनाथपुर, नोआमुंडी प्रखंडों के कार्यकर्ता भाग लिए एवं सभी ने संकल्प लिया है और अपने-अपने प्रखंडों के प्रखंड बैठक के पूर्व सभी पंचायत में समिति बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर हाटगम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष रोशन अग्रवाल, बजरंग दल संयोजक शुभम गुप्ता, विहिप मंत्री मुकेश शर्मा, सत्संग प्रमुख ओम जी पाठक,

जगरनाथपुर प्रखंड अध्यक्ष मनीष गुप्ता, नोआमुंडी प्रखंड मंत्री गौतम पोद्दार , बजरंग दल संयोजक अनीश ठक्कर , शेखर ठाकुर, चाईबासा नगर अध्यक्ष अनुज गुप्ता , दीपू पान, ओम साहू आदि उपस्थित थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours