राम मंदिर निर्माण को लेकर घर-घर पहुंचे गिरिडीह के राम भक्त, 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाने की अपील

1 min read

Giridih: रामलाल की नगरी अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले भगवान राम के भव्य मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश व्याकुल है, तो दूसरी तरफ हिंदु संगठन विश्व हिंदु परिषद् के गिरिडीह इकाई के सदस्य शहर से लेकर गांव में एक-एक घर पहुंच कर लोगों को निमंत्रण कार्ड और अक्षत देकर प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने का निमंत्रण भी दे रहे है. साल के पहले दिन ही सोमवार को विहिप के जिला मंत्री शिवपूजन कुमार और शिवशंकर पांडेय समेत कई सदस्यों ने शहर के कई घरों का दरवाजा खटखटाया. और गृहस्वामियों से मिलकर उन्हें निमंत्रण कार्ड के साथ अक्षत देते हुए अपील किया वो भी प्राण-प्रतिष्ठा के दिन अपने-अपने घर में दीये जलाएं. और जमकर आतिशबाजी करे. इस दौरान विहिप के सदस्यों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घरों के साथ मुहल्ले के चाौक-चोराहों में लोग जुटे, और चाौक-चोराहों में दीए जलाएं. विहिप के सदस्यों ने कहा कि 500 साल के लंबी प्रतीक्षा के बाद भगवान राम समेत संकट मोचन हनुमान, माता सीता और भगवान लक्ष्मण के मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा होना है. ऐसे में सनातन धर्म से जुड़े लोग भगवान राम के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़े. जितने उत्साह के साथ मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा को दीपावली जैसा मना सकते है. वो मनाएं. मौके पर विहिप के जिला मंत्री शिवपूजन के साथ प्रिंस कुमार, कृष कुमार, हर्ष कुमार, कमलेश कुमार, मनीष कुमार, अक्षय कुमार समेत कई सदस्य इस दौरान शामिल हुए थे.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours