राहुल गांधी की मुहब्बत की दुकान से घबरायें असम के सीएम, सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं: राजेश ठाकुर

1 min read

Ranchi : राहुल गांधी को असम के नगांव में पुलिस-प्रशासन ने वैष्णव संत शंकरदेव के जन्मस्थान पर जाने से रोक दिया था. राहुल गांधी को रोके जाने को लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समक्ष उपस्थित हो कर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान, ग्रामीण अध्यक्ष राकेश किरण महतो, प्रदेश प्रवक्ता सतीश पाल मूंजनी और वेद प्रकाश तिवारी सहित कई पार्टी के नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे.

असम के सीएम भारत जोड़ो न्याय यात्रा से घबराए हुए: प्रदेश अध्यक्ष

वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री के कृत्य के विरोध में प्रदेश के सभी जिलों के कार्यालयों में काली पट्टी बांध कर विरोध दर्ज कराया गया है. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी के काफिले को रोकने और हमला करने का प्रयास किया गया. मंदिर जाने से रोका जा रहा है. असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा पूरी तरीके से इस यात्रा से घबरा गये हैं. इसलिए इस तरह के निर्णय ले रहे हैं. हमारे नेता लोगों के बीच गये और समझा बुझा कर वहां से निकले. सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं किया जा सकता है. राहुल गांधी जो नफरत के बाजार में मुहब्बत की दुकान खोलने निकले हैं, वह खुल कर रहेगी.

इसे भी पढ़ें – 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours