लालू यादव के करीबी सुभाष यादव के ठिकानों पर ईडी ने की छापेमारी

New Delhi: प्रवर्तन निदेशालय ने राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी माने जाने वाले सुभाष यादव के कई ठिकानों पर शनिवार को छापेमारी की है. मिल रही जानकारी के अनुसार पटना में सुभाष यादव के कुल सात ठिकानों पर छापेमारी की गई है. आपको बता दें कि सुभाष यादव लोकसभा चुनाव में राजद के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुका है. उसपर आरोप है कि बिहार में अवैध रेत खनन का कारोबर सुभाष यादव ही चलाता है.

इसे भी पढ़ें- 

बता दें कि कुछ समय पहले ही ईडी ने लालू प्रसाद से 10 घंटे से ज्यादा की पूछताछ की थी. ईडी ने लालू यादव से उस दौरान में नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले को लेकर पूछताछ की थी. यह पूछताछ बिहार में जेडीयू-महागठबंधन सरकार से नीतीश कुमार के बाहर निकलने और बीजेपी के साथ गठबंधन करके दोबारा सीएम बनने के अगले ही दिन सोमवार को लालू यादव पर एक्शन लिया गया है.

10 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ऑफिस से लालू के बाहर निकलते ही उनके समर्थकों ने नारे लगाए. सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव लैंड फॉर जॉब स्कैम से जुड़े 50 से ज्यादा सवाल किए.

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours