वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद के सील वजूखाने की शुरू हुई सफाई

1 min read

Varanasi: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ज्ञानवापी मस्जिद के सील वज़ूख़ाने की सफ़ाई ज़िलाधिकारी एस राजलिंगम की देखरेख में शनिवार की सुबह नौ बजे शुरू हो गई है. सफ़ाई के दौरान वज़ूख़ाने से मरी हुई मछलियों को बाहर निकाला जाएगा. वहीं ज़िंदा मछलियों को अंजुमन इंतेज़ामिया मसाजिद कमेटी के संयुक्त सचिव एसएम यासीन को सौंप दिया जाएगा.

वज़ूखाने की सफ़ाई के लिए नगर निगम के 26 सफ़ाईकर्मियों की टीम परिसर में प्रवेश कर चुकी है. यह टीम मजिस्ट्रेट की निगरानी में वज़ूखाने की सफ़ाई करेगी. ज़िला प्रशासन का कहना है कि वज़ूखाने की सफ़ाई का काम दो से ढाई घंटे में पूरा कर लिया जाएगा. सबसे पहले पंप लगाकर वज़ूखाने का पूरा पानी निकाला जाएगा. उसकी काई और गंदगी साफ़ कर उसमें चूने का छिड़काव किया जाएगा.

सफ़ाई कार्य के दौरान सील वज़ूखाने में शिवलिंग जैसी आकृति (हिंदू पक्ष के दावे के अनुसार) को कोई नुकसान न पहुंचे और किसी की धार्मिक भावनाएं आहत न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा. सील वज़ूखाने की सफ़ाई के दौरान मां शृंगार गौरी केस के वादी पक्ष और मसाजिद कमेटी के दो-दो प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे. काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर चार के बाहर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था सुचारु रखने के मद्देनज़र स्थानीय पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और पीएसी के जवानों को तैनात किया गया है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours