वाराणसी से PM मोदी और मिर्जापुर से अनुप्रिया आगे, चंदौली से महेंद्रनाथ पीछे

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

वाराणसी में पीएम मोदी की जीत से आश्वस्त कार्यकर्ताओं ने गुलाल उड़ाकर और ढोल नगाड़े की थाम पर डांस कर जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया है. शहर के नई सड़क स्थित गीता मंदिर गेट के पास भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जमकर गुलाल उड़ाए.

सलेमपुर लोकसभा सीट 

भाजपा के रविंद्र कुशवाहा 995 मतों से आगे. सपा के रमाशंकर को 42802 मत मिले भाजपा प्रत्याशी रविंद्र कुशवाहा को 43797 मत मिले. बसपा के भी राजभर को 7199 मत.

मछलीशहर लोकसभा से सपा 9493 मतों से आगे

  • भाजपा बीपी सरोज 72409
  • सपा प्रिया सरोज 81902
  • बसपा कृपाशंकर सरोज 25942
घोसी लोकसभा 11 राउंड में सपा 9169 आगे
  • एनडीए- अरविंद राजभर – 41581
  • इंडी गठबंधन- राजीव राय – 50687
  • बसपा बालकृष्ण चौहान- 27886
  • लीलावती राजभर, हाकी निशान – 6120
  • नोटा-   444

जौनपुर लोकसभा के सपा 5825 मतों से आगे

  • भाजपा कृपाशंकर सिंह 36844
  • सपा बाबू सिंह कुशवाह 42669
  • बसपा श्याम सिंह यादव 17792
बलिया लोकसभा
बलिया लोकसभा सीट से सपा के सनातन पांडे 10909 मतों से आगे चल रहे हैं. सपा के सनातन पांडे को 42055 और भाजपा के नीरज शेखर को 31116 मत मिले हैं. बसपा के लल्लन यादव को 7757 मत मिले हैं.
वाराणसी लोकसभा से पीएम मोदी 75620 मत से आगे 
  • नरेंद्र मोदी 234780
  • अजय राय 159160
वाराणसी में जीत से पहले जीत का जश्न

वाराणसी में पीएम मोदी की जीत से आश्वस्त कार्यकर्ताओं ने गुलाल उड़ाकर और ढोल नगाड़े की थाप पर डांस कर जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया है. शहर के नई सड़क स्थित गीता मंदिर गेट के पास भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जमकर गुलाल उड़ाए.

वाराणसी लोकसभा सीट से 9वें राउंड की मतगणना में नरेंद्र मोदी 63083 मतों से आगे 

  • नरेंद्र मोदी, भाजपा- 209727
  • अजय राय, कांग्रेस- 146644
मिर्जापुर लोकसभा से रमेश 5729 मत से आगे
  • अपनादल सोनेलाल- अनुप्रिया पटेल-  96933
  • समाजवादी पार्टी-रमेश बिंद-101962
  • बसपा-मनीष त्रिपाठी-41734.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours