विदिशा में भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह डेढ़ लाख वोट से आगे, कांग्रेस पीछे

1 min read

शिवराज सिंह 106932 मतों से आगे

विदिशा लोकसभा क्षेत्र से शिवराज सिंह चौहान 106932 मतों से आगे चल रहे हैं. जबकि प्रताप भानू को 31356 वोट मिले हैं.
विदिशा में थोड़ी देर में रूझान

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सीट विदिशा-रायसेन सीट पर मतगणनाबस कुछ देर में ही शुरू होने वाली है. वहां रूझान आते ही हम आपको ताजा रूझानों से अवगत कराएंगे. विदिशा में मुकाबला शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस उम्मीदवार प्रतापभानु शर्मा के बीच माना जा रहा है.

विदिशा में भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह डेढ़ लाख वोट से आगे, कांग्रेस पीछे

विदिशा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मैदान में हैं. पांच बार के सांसद, छह बार के विधायक और चार बार प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विदिशा से चुनाव लड़ने की वजह से पूरे देश की निगाहें इस सीट पर हैं. शिवराज के सामने कांग्रेस के भानु प्रताप शर्मा चुनाव लड़ रहे है. विदिशा लोकसभा सीट पर हिंदू महासभा, जनसंघ से लेकर भाजपा तक का कब्जा रहा है.

इस सीट पर टिकट मिलने के बाद से ही शिवराज ने लगातार सभाएं की. इस सीट पर उनकी जीत की मार्जिन क्या होगी, इसके कयास काफी पहले से लग रहे हैं. यह देखना है कि क्या प्रताप भानु कोई चुनौती पेश कर उलटफेर कर सकेंगे? 2019 में भाजपा के रमाकांत भार्गव को आठ लाख 53 हजार वोट मिले थे. उन्होंने पांच लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की थी.

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours