संसद की सुरक्षा में भारी चूक, लोकसभा की कार्यवाही के दौरान गैलरी से कूदे दो लोग, पीला धुआं फैला

New Delhi : संसद की सुरक्षा में बुधवार को बड़ी चूक हुई. विजिटर गैलरी से दो व्‍यक्ति लोकसभा में कूद गये औऱ फिर वह आसन की ओर बढ़ने लगे. आसपास मौजूद सांसदों ने दोनों को पकड़ लिया. दोनों को पकड़ कर संसद मार्ग थाने लाया गया है. यहीं पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. आरोपियों के नाम अमोल शिंदे और नीलम बताये जा रहे हैं. लोकसभा में कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल हो गया. जिस समय यह घटना हुई, सदन में जनहित के महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए जा रहे थे. पश्चिम बंगाल से बीजेपी सांसद स्‍वगेन मुर्मु अपनी बात रख रहे थे. अचानक हुए घटनाक्रम से सब सकपका गये. सदन के माइक से आवाज आयी कि ‘कोई गिरा क्‍या… गिर गया… पकड़ो… पकड़ो उसको’. फौरन पीठासीन अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

दोनों ने कथित तौर पर गैस उत्सर्जित करने वाली सामग्री फेंकी. उससे पीले रंग का धुआं उठने लगा जो तस्वीरों में भी साफ दिख रहा है. जब एक युवक को सदन से बाहर ले जाया गया तो, उसके जूते से पीले रंग का धुआं निकलता रहा. इससे आसपास गैस फैल गयी. आखिर यह गैस क्या थी, इसकी जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें – 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours