साहिबगंज में भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन समारोह, 200 कांग्रेसी कार्यकर्ता बीजेपी में हुए शामिल

1 min read

Sahibganj: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी मकरसंक्रांति पर साहिबगंज के अवसर पर आयोजित कार्यकर्ता मिलन समारोह में शामिल हुए. इस समारोह में बाबूलाल ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि इस बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है. इस मिलन समारोह में कांग्रेस के पूर्व एआईसीसी सदस्य नीरज हेंब्रम और कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के स्टेट कोऑर्डिनेटर राजकुमार यादव के नेतृत्व में 200 कांग्रेसी कार्यकर्ता ने प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के हाथो भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया.

बाबूलाल मरांडी इससे पहले साहिबगंज में बन रहे गंगा नदी पुल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में बाबूलाल ने गंगापुल के प्रोजेक्ट मैनेजर से पुल की अध्तन स्थिति की जानकारी ली. प्रोजेक्ट मैनेजर मो. शहाबुद्दीन ने बताया कि यह पुल कुल 21.9 किलोमीटर लंबी पुल हैं. जिसमे कुल 46 पिलर है. जिनमे 40 पिलर का काम पूरा हो गया.  चार पिलर पर काम चल रहा हैं और 2 पिलर जो चक्रवात में बह गया था उसमे थोड़ा समय लगेगा. 2024 अक्टूबर तक कार्य पूरा करने का टारगेट था जो अब बढ़कर 2025 के अंत तक पूरा हो पाएगा.

इस पुल के बारे में बाबूलाल मरांडी ने बताया कि पहली बार इस पुल की कल्पना मैने की थी और आज पुल बनते देख काफी खुशी हो रही हैं. इस पुल से क्षेत्र का विकास होगा और जो जानकारी मिली है उसके हिसाब से 2025 यह पुल बन जायेगा. इधर कांग्रेस छोड़ बीजेपी के दामन थामने पर पूर्व एआईसीसी सदस्य नीरज हेंब्रम ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि देश और राज्य का विकास कांग्रेस में रहकर नही हो सकता. इसलिए मैने भाजपा के कार्यकर्ता बनकर काम करना उचित समझा. और आज बाबूलाल मरांडी जी के सामने भाजपा में एक कार्यकर्ता के रूप में शामिल हुआ. पार्टी जो भी जिम्मेदारी हमे सौपेंगी हम वह काम करेंगे.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours